भारत की टेस्ट टीम को मिलेगा नया उपकप्तान, ये खिलाड़ी है रेस में सबसे आगे
साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के चलते बाहर हो गए हैं। इसी सीरीज के साथ रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में उपकप्तान के तौर पर नजर आने वाले थे, लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वे टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। अजिंक्य रहाणे से उपकप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को सौंपी गई थी और अब टीम इंडिया का उपकप्तान टेस्ट क्रिकेट में कौन होगा, ये अपने आप में दिलचस्प सवाल है।
सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जिस खिलाड़ी को टेस्ट टीम की उपकप्तानी मिल सकती है, उनमें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सबसे आगे हैं। अजिंक्य रहाणे को फिर से टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया नहीं जाएगा और चेतेश्वर पुजारा साधारण फार्म के कारण इस पद के दावेदारों में शामिल नहीं हैं। हालांकि, केएल राहुल के अलावा जसप्रीत बुमराह का नाम भी उपकप्तान बनने की लिस्ट में है, लेकिन केएल राहुल की दावेदारी बुमराह से ज्यादा है।
केएल राहुल हैं सबसे आगे
रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल को कम से कम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए फिलहाल उपकप्तानी दी जा सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के सूत्रों ने टीओआइ से ये भी स्पष्ट कर दिया है कि अजिंक्य रहाणे को फिर से उपकप्तानी सौंपे जाने का बोर्ड का कोई इरादा नहीं है। यहां तक कि इस सीरीज के लिए भी रहाणे टीम के उपकप्तान नहीं होंगे। इसके पीछे का प्रमुख कारण अजिंक्य रहाणे की फार्म है और उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना भी संभव नहीं है।
करीबी सूत्र ने बताया, “पीछे मुड़कर देखने का कोई मतलब नहीं है। फिलहाल, पलड़ा केएल राहुल की तरफ झुका हुआ है। रहाणे का प्लेइंग इलेवन में शुरू के मैचों में होना निश्चित नहीं है (अपने खराब फॉर्म के कारण)। अश्विन के मामले में भी टीम प्रबंधन ने अक्सर उन्हें विदेश में मौका नहीं दिया है। ऐसे में दोनों में से किसी एक को उपकप्तान बनाना मुश्किल है। एक या दो दिन में कोहली के डिप्टी (उपकप्तान) की घोषणा करने का विचार है।”