26 November, 2024 (Tuesday)

भारत में बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 425 किमी. की शानदार रेंज

लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी बीएमडब्ल्यू आईएक्स को लॉन्च कर दी है। कंपनी ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक कार शानदार तो दिखती ही है साथ ही साथ पॉवर और रेंज में भी काफी बेहतरीन है। बीएमडब्ल्यू की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बार फुल चार्ज करने पर 425 किलोमीटर तक चला सकते हैं। यह कार कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) है। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला ऑडी, मर्सिडीज जैसी इलेक्ट्रिक लग्जरी कारों से है। आइये जानते ही इस कार की क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन।

कीमत

आइये सबसे पहले नजर डालते हैं बीएमडब्ल्यू की नई इलेक्ट्रिक कार के दाम पर। इस कार को भारतीय बाजार में 1.16 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया गया है। लग्जरी वाहन को खरीदने वाले ग्राहक इसे बीएमडब्ल्यू आईएक्स की ऑनलाइन साइट पर से बुक सकते हैं या सीधे बीएमडब्ल्यू के डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं। कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी 2022 अप्रैल से शुरू होगी।

कलर ऑप्शन

लग्जरी एसयूवी कार को इंडियन मार्केट में फायटोनिक ब्लू, मिनरल वाइट, ब्लैक सैफायर और सोफिस्टो ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो दिखने में काफी अग्रेसिव और शानदार दिखाई देगी।

आधुनिक फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक कार

बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी में ढ़ेर सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, इसलिए बीएमडब्ल्यू को हमेशा लग्जरी कार की श्रेणी में रखा जाता है। इसमें बीएमडब्ल्यू कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले, हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील, बीएमडब्ल्यू स्काई लॉन्च पैनोरमा ग्लास रूफ मल्टी-फंक्शनल सीट्स, मसाज फंक्शन, एंबियंट लाइटिंग समेत अन्य खूबियां इस कार को और भी शानदार बनाती है।

जबरदस्त स्पीड और फास्ट चार्जिंग

यह लग्जरी एसयूवी मात्र 6.1 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। वहीं इसको चार्ज करने के बारे में बात करें तो, इस कार को 150 किलो वॉट डीसी चार्जर का उपयोग करके महज आधे घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आपके पास 50 किलो वॉट का डीसी चार्जर है तो, इसे फुल चार्ज करने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लग सकता है।

बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक लग्जरी कार की बैटरी पैक रेंज काफी शानदार है। कंपनी का दावा है कि बीएमडब्ल्यू आईएक्स 76 किलोवॉट बैटरी पैक के साथ आता है। भारतीय बजार में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।एक्सड्राइव 40, और एक्सड्राइव 50 – पहले वेरिएंट की बात करें तो, इसमें 322 एचपी की पॉवर और 630 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट होता है, कंपनी इसे सिंगल चार्ज पर 414 किलोमीटर तक चलने की दावा कर रही है। वहीं एक्सड्राइव 50 की बात की जाए तो, यह 523 एचपी की पावर और 765 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *