माटीकला के 10 कामगारों को मिला निशुल्क टूल किट्स



सिद्धार्थनगर । जिला खादी ग्रामाद्योग के तत्वावधान में माटीकला के 10 कामगारों को आधुनिक निशुल्क टूल किट्स वितरित किया गया। पूर्व विधायक और उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य लल्लन तिवारी की मौजूदी में किट्स पाने के बाद कुम्हारों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। जिला मुख्यालय पर बुधवार को 10 कुम्हारों को निशुल्क टूूल किट्स वितरित किया गया, इनमें परसा खुर्द पतिला के श्री चौधरी, जोखूराम, देवरिया जिगिना ठाकुर के धर्मराज प्रजापति, महनगा भीमापार के रमापति प्रजापति, बर्डपुर विशुनपुरवा के भदई, सोनबरसा बर्डपुर के नंदलाल, गौरा नगवा के श्रीराम प्रजापति, बर्डपुर नंबर आठ टोला मोहनापुर के तिलक राम प्रजापति, मेहदानी बैरवा के अवधराम और प्रहलाद शामिल रहे। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य लल्लन तिवारी ने माटीकला, मिट्टी के बर्तनों और कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग के महत्व पर प्रकाश डाला। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव और पूर्व जिलाध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के पहल की सराहना की। पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राधारमण त्रिपाठी ने ने उद्योग स्थापना और स्वरोजगार की जानकारी दी। इससे पूर्व उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन, केंद्र दयाशंकर सरोज और खादी ग्रामोद्योग केंद्र के विष्णु तिवारी की ओर से विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। संचालन गंगाधर दुबे ने किया। अंत में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एच. खान ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री फतेह बहादुर, मीडिया प्रभारी महेश कुमार, कुलदीप यादव आदि उपस्थित रहे।