24 November, 2024 (Sunday)

कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के फल स्वरुप प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार आएगी – सुधीर

महोबा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी सांसद सुधीर गुप्ता ने सदर विधानसभा एवं चरखारी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, दोनों कार्यक्रमों की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने की।  विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए श्री गुप्ता ने मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक एवं प्रभारियों की बैठक में बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने जो विकास कार्य किए हैं पूर्व की सरकारों ने उनके बारे में सोचा तक नहीं था, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्य काशी भव्य काशी का जो शुभारंभ किया है वह इसका जीवंत उदाहरण है। मात्र 3000 स्क्वायर फिट में मंदिर प्रांगण था जिसको अब काशी के लोगों के प्रयास से बहुत बढ़ा दिया गया है।  यह हमारे एवं हमारी पार्टी के लिए गौरव की बात है। योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का नतीजा है कि आज बुंदेलखंड क्षेत्र दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे हो, जिले को टूरिज्म हब बनाना हो, डिफेंस कॉरिडोर हो, अर्जुन सहायक परियोजना हो, केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट हो, आदि योजनाओं से बुंदेलखंड के विकास को नई गति मिली है।  हमारे मंडल के एवं शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं को आम जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार द्वारा हो रहे इन कार्यों के बारे में बताना है। जिला प्रभारी रामनरेश तिवारी ने बताया कि विपक्ष केवल नकारात्मक माहौल बनाने का काम कर रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा सकारात्मक कामों के बारे में जनता को बताना है एवं उनका कीर्तन करना है। जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए कहा उन्होंने बताया कि मात्र दो-तीन महीने में चुनाव होने वाले हैं और इस बात की खुशी जाहिर की कि जिला महोबा के कार्यकर्ता 24 घंटे पार्टी कार्य में तत्पर रहते हैं। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे। चरखारी विधानसभा बैठक में विधानसभा प्रभारी सुनील पाठक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गंगा चरण राजपूत एवं कमलेश सक्सेना, मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री दिनेश गोस्वामी द्वारा किया गया एवं शहर में कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अवधेश गुप्ता द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *