24 November, 2024 (Sunday)

शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, निफ्टी में भी अच्‍छा उछाल

Sensex बुधवार को 57,633 अंक के स्‍तर से ऊपर 58,158 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह 58365 अंक पर पहुंच गया था। इसमें 755 अंक का उछाल देखा गया। BajajFin, ICICI Bank, Sunpharma समेत 22 शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं Nifty 50 17176 अंक के कल के बंद स्‍तर से 214 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।

मंगलवार को चढ़ा था बाजार

इससे पहले शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा था और बीएसई सेंसेक्स में 887 अंक का उछाल आया। कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर चिंता कम होने के बीच वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ घरेलू बाजार में तेजी लौटी। विशेषज्ञों के अनुसार, ओमीक्रोन को लेकर एक अध्ययन के सामने आने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों को कुछ राहत मिली है। अध्ययन में कहा गया है कि हालांकि यह तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसका असर डेल्टा स्वरूप के मुकाबले हल्का है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 886.51 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,633.65 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 264.45 अंक यानी 1.56 प्रतिशत उछलकर 17,176.70 अंक पर बंद हुआ।

सोमवार को बड़ी गिरावट

चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजारों (Stock Market) में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 949.32 अंकों का गोता लगाकर 56,747.14 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है, जब बाजार नीचे आया है। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 284.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,912.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर नुकसान में रहे। इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 3.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार में सोमवार को आई गिरावट से निवेशकों को 4.29 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,56,72,771.67 करोड़ रुपये पर आ गया।

निवेशकों को बड़ा नुकसान

शेयर बाजारों में दो कारोबारी सत्रों में गिरावट के साथ निवेशकों को 5,80,016.37 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को सेंसेक्स 764.83 अंकों की गिरावट के साथ 57,696.46 अंक पर बंद हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले दो सत्रों में 5,80,016.37 करोड़ रुपये घटकर 2,56,72,774.66 करोड़ रुपये पर आ गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *