24 November, 2024 (Sunday)

ब्‍याज दरों में फिर RBI ने नहीं किया कोई बदलाव, GDP अनुमान 9.5 फीसद रखा

Reserve Bank ने बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति की द्विमासिक समीक्षा पेश की। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्‍याज दरों में 9वीं बार कोई बदलाव नहीं किया है। अक्‍टूबर में भी सेंट्रल बैंक ने प्रमुख ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। RBI ने रेपो रेट (Repo Rate) को 4 फीसदी पर बरकरार रखा। जबकि रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) को 3.35 फीसदी पर बनाए रखा।

बैंक रेट भी नहीं बदला

उन्‍होंने बताया कि MSF रेट और बैंक रेट को भी 4.25 फीसद पर बरकरार रखा है। मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान कमेटी ने प्रमुख ब्‍याज दरों में कोई बदलाव न करने का फैसला किया है। RBI गवर्नर ने कहा कि सर्दियां आ गई हैं। इससे सब्‍जी के दाम में कमी आएगी। सरकार ने खाने के तेल की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए कुछ उपाय किए हैं। वे भी असर दिखा रहे हैं।

सस्‍ते पेट्रोल-डीजल ने बढ़ाई डिमांड

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी और राज्‍यों द्वारा VAT में कमी करने से उपभोक्‍ता मांग बढ़ी है। अगस्‍त में सरकारी उपभोग भी बढ़ा है। इससे मांग को सपोर्ट मिला है।

GDP अनुमान

GDP ग्रोथ के बारे में गवर्नर ने कहा कि इस अनुमान को 2021-22 के लिए 9.5 फीसद रखा गया है, जो Q3 में 6.6 फीसद और Q4 में 6 फीसद थी। उन्‍होंने कहा कि Real GDP Growth का अनुमान Q1 2022-23 में 17.2 फीसद बना हुआ है। वहीं Q2 में यह 7.8 फीसद रहेगा।

महंगाई पर बोले

शक्तिकांत दास ने कहा कि महामारी के कारण प्रतिबंधों में ढील देने और क्षमता में सुधार के साथ आपूर्ति की स्थिति में सुधार हुआ है। उन्‍होंने CPI Inflation अनुमान को 5.7 फीसद से घटाकर 5.3 फीसद कर दिया। आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि FY 2022 में CPI Inflation 5.3 फीसद रहने का अनुमान है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *