आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए की जा रही है जन जागरूकता
कुशीनगर।चुनाव आयोग के निर्देश पर पिछले विधान सभा मे 50 प्रतिशत से कम पड़े मतदान स्थलों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर वहाँ वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, जिसके क्रम में विधानसभा रामकोला के प्रा0 वि0 बरठा पर उपजिलाधिकारी कप्तान गंज कल्पना जायसवाल के द्वारा गाँव के लोगों को एकत्र कर कम मतदान पड़ने व इसे बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की गई | यहाँ अधिक से अधिक लोगों ने मतदान करने के लिए उन्हें आस्वस्त किया |
पिछले बिधान चुनाव में विधान सभा रामकोला में 27 बुथों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था जिसमें प्रा0 वि0 बरठा पर एक बूथ है ,जहाँ 43.58 प्रतिशत मतदान हुआ था । चुनाव आयोग का यह निर्देश है कही भी मतदान कम पड़ा हो तो उन जगहों पर उपजिलाधिकारी स्वयं जाकर इसका कारण व निवारण पर विचार करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गोष्ठी ,नुक्कड़ नाटक व रैली निकाल कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें इसी अभियान के तहत उपजिलाधिकारी कप्तान गंज कल्पना जायसवाल , नायब तहसीलदार रवि कुमार यादव, लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता के साथ मतदान केंद्र प्रा0वि0 बरठा पहुँच कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की | जिसपर लोगों ने भी इसबार की चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए उपजिलाधिकारी को आस्वस्त किया ।
मतदाता जागरूकता अभियान में प्रधानपति बुन्ना प्रसाद कन्नौजिया , बूथ लेवल अधिकारी संध्या सिंह ,रीता पाण्डेय ,द्रौपदी गुप्ता ,,कोटेदार राजेश यादव ,लाल बहादुर राव ,मंटू राव ,गोल्डन दिक्सित,फडीन्द्र शुक्ला ,विद्या सागर तिवारी ,पन्ने लाल यादव ,छोटेलाल खरवार ,जुम्मन मियां, जहाँगीर अंसारी,संजय गोंड आदि गाँव के लोग उपस्थित रहें |