सपा की 2022 में पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार – चिन्कू यादव विधानसभा चुनाव को लेकर सपा ने कैथवलिया रेहरा में की कार्यकर्ता बैठक



( सिद्धार्थनगर ) डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कैथवलिया रेहरा गांव मे पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिंकू यादव के नेतृत्व में बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गईl बैठक में चिन्कू यादव ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा सरकार से जनता बहुत पीड़ित हो चुकी है और इसे उखाड़ फेंकने के लिए अब जनता तैयार है उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब पूरे तन-मन से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में लग जाइये।
चिन्कू यादव ने सभी सेक्टर प्रभारी और जिम्मेदार साथियो से अपील किया कि बूथ पर लगकर वोट बढवाने का कार्य जरूर करे।जो वोट कट रहा है उस पर बिशेष ध्यान दे ज्यादा से ज्यादा वोट बढवाने मे ध्यान दें l
इस अवसर पर प्रबुद्ध सभा जिला अध्यक्ष रघुनंदन पांडे सत्यनारायण यादव,संजय उपाध्याय, लवकुश तिवारी, तोताराम वर्मा, अनिल गौतम, बहराइची प्रसाद प्रेमी, दिलीप चौरसिया, राजू बीडीसी, पप्पू मलिक, सोनू पांडे, अजय राम यादव , दिनेन्द्रदत्त उर्फ छोटे यादव ,दिलीप पाठक,विजय यादव,अजयगुप्ता,अतीकुर्रहमान, नसीम सभासद, अज्जू सिंह,चिक्कू यादव,अवधेश सिंह,ललित कुमार यादव,दिवाकर यादव,बब्बू पाठक,मोहम्मद कैश,आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहेl