01 November, 2024 (Friday)

राज्य स्तरीय ताइकवांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाया अपने कला का जौहर

कुशीनगर।बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर मे आयोजित तीन दिवसीय 19वी राज्य स्तरीय ताइकवांडो खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतियोगिता मे प्रतिभागी छात्रों ने अपने कला का जौहर दिखा सबको अचम्भित किया l विदित हो कि कुशीनगर बुद्ध पीजी कॉलेज मे 19वी राज्य स्तरीय तीन दिवसीय ता ताइकवांडो प्रतियोगिता का आयोजन शुभारम्भ हुआ l यह प्रतियोगिता 12नवंबर से शुभारम्भ होकर 14नवंबर को संपन्न होगा l प्रतियोगिता मे 18जिले के बालक /बालिकाओं ने प्रतिभाग लिया हैं l प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने बाउट फाइट के साथ शुभारम्भ किया l प्रतियोगिता सत्र का शुभारम्भ करतें हुए बिधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि ताइकवांडो खेल कलाआत्मरक्षार्थ एक विशेष कला कौशल हैं  इस प्रतियोगिता  से बच्चों मे आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी साथ ही इनका शरीर स्वास्थ्य और चुस्त दुरुस्त रहेगा l का राष्ट्रीय स्तर आयोजन किया जाय तो और बेहतर होगा और इसमें मेरे स्तर से जितना सहयोग हो सकेगा मै पूर्ण रूप से करूँगा l कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अयोध्या से आयी गायिका संजलि पाण्डेय ने अपने मधुर स्वर से प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करतें हुए खिलाड़ियों को भविष्य की शुभकामनायें दीं तथा कहीं कि ताइकवांडो खेल से बच्चों की प्रतिभाओ मे निखार आती हैं, आज के परिवेश मे ऐसे प्रतियोगिताओं की विशेष जरूरत हैं l
इस प्रतियोगिता का आयोजन ताइकवांडो स्पोर्ट ऐकेडमी उत्तर प्रदेश व कुशीनगर ताइकवांडो ऐसोसिएशन कुशीनगर के संयुक्त प्रयास से हो रहा हैं l इस दौरान स्पोर्ट सचिव उत्तरप्रदेश संतोष यादव,अध्यक्ष जीतलाल प्रजापति,उपाध्यक्ष डॉ. सुनीता सिंह,क्वाडीनेटर अरविन्द सिंह,सचिव डॉ. के. एन. गुप्ता,अध्यक्ष रामबिलास चौधरी,उप सचिव संतोष गुप्ता,कोच दीपक मद्देशिया,संतोष कुमार गुपा, संजय पाण्डेय,अभय सिंह, निर्णायक मण्डल से सौरभ, आदित्य पाल,डॉ. संजय सिंह,उपेंद्र यादव, कुश मद्देशिया,विन्दु, प्रियंका, संजना श्रीवास्तव,रंजू सिंह, सुहेल खान आदि  लोग उपस्थित रहे l
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *