07 April, 2025 (Monday)

अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर छठ मैया की आराधना

( सिद्धार्थनगर ) बढ़नी कस्बे के वार्ड नं 7 पश्चिम मंदिर व अंबेडकर नगर वार्ड स्थित जलाशयों में सैकड़ों व्रती महिलाओं ने छठ मैया का विधिवत पूजन अर्चन के बाद अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना के बाद अर्घ्य दिया ।
बुधवार की सायं को चार दिवसीय छठ उपासना के इस पर्व को पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ आज तृतीय दिवस पर डूबते हुए सूर्य को विधिवत छठ मैया की पूजा और प्रार्थना के उपरान्त सैकड़ों व्रती महिलाओं ने अर्घ्य दिया ।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सायंकाल में सूर्य अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं। इसलिए छठ पूजा में शाम के समय सूर्य की अंतिम किरण प्रत्यूषा को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की जाती है इससे व्रतियो को दोहरा पुण्य का लाभ मिलता है।
छठ पूजा की तैयारी को लेकर कस्बे में स्थित जलाशयों की नगर पंचायत प्रशासन द्वारा साफ सफाई व्यवस्था बेहतर दिखाई दिया। इस दौरान नगर पंचायत बढ़नी के एक्जीक्यूटिव आफीसर अतुल कुमार सिंह अपने सहकर्मियो के साथ मौके पर मौजूद रहे। नगर के युवा समाजसेवी व युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि आदि अनेक लोग छठ पूजा कार्यक्रम में तल्लीन दिखाई दिये। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ढेबरूआ थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ , चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह मयफोर्स मौके पर मौजूद दिखाई दिये।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *