अमर शहीदों की यादगार में अमर गढ़ में 26 नवम्बर से लगेगा मेला
( सिद्धार्थनगर )/ अमरगढ़ शहीद स्थल डुमरियागंज में 26 नवम्बर 1858 में अंग्रेजी हुकूमत से हिन्दुस्तानियों की लड़ाई हुई थी, जिसमें 80 लोग मारे गये थे, बहुत से लोग जान बचाने के लिए राप्ती नदी में कूद गये थे। इसकी जानकारी कैलीफोर्निया के गजट में मिला है। मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा डुमरियागंज में आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीदों की याद में अमरगढ़ में शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की गयी थी। इस उपलक्ष्य में अमरगढ़ में दिनांक 26 नवम्बर 2021 से एक पखवाड़े तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी, झू्ला मेला एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
मेले के आयोजन के सम्बन्ध में विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, उपजिलाधिकारी डुमरियागंज द्वारा अमरगढ़ शहीद स्थल का निरीक्षण किया गया।