24 November, 2024 (Sunday)

जानें इटली में PM मोदी का कैसा रहा पहला दिन, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार से इटली व ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा शुरू हो चुकी है। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) ने रोम में प्रधानमंत्री मोदी के पहले दिन का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया, ‘यूरोपीय कमीशन व यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की साथ ही इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी (Mario Draghi) से भी उन्होंने भेंट की। इतालवी समकक्ष के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत का मुख्य केंद्र जी20 समिट से जुड़े मुद्दे रहे।’

विदेश सचिव ने बताया, ‘भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के बेहतरीन उपलब्धि को लेकर इटली के प्रधानमंत्री समेत EU नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।’ विदेश सचिव ने आगे कहा कि हमारे प्रस्ताव पर कुछ EU देशों से पहले ही प्रतिक्रिया मिल चुकी है। हमने वैक्सीन सर्टिफिकेशन को लेकर प्रस्ताव दिया है जिसपर चर्चा का दौर जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर बताया, ‘रोम में पीएम मारियो द्रागी से मिलकर खुशी हुई। हमने भारत और इटली के बीच दोस्ती को और मजबूत बनाए रखने पर चर्चा की।’

विदेश सचिव ने बताया, ‘दोनों देशों के प्रमुखों के बीच जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही अफगानिस्तान के हालात व हिंद प्रशांत के मुद्दों समेत कुछ क्षेत्रीय व वैश्विक हितों के मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया।’ विदेश सचिव श्रृंगला ने बताया, ‘आज रोम पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले यूरोपीयन काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल (Charles Michel) और यूरोपीयन कमीशन के अध्यक्ष उर्सुला वोन देर लेयन ( Ursula von der Leyen) से मुलाकात की। कल (शनिवार को) प्रधानमंत्री मोदी अन्य G20 के नेताओं से मिलकर वैश्विक अर्थव्यवस्था, कोरोना महामारी से बहाल हुई स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन समेत अन्य मुददों पर चर्चा करेंगे।’

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने रोम के पियाजा गांधी में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। उन्‍होंने पियाजा गांधी में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। प्रधानमंत्री मोदी ने इटली यूनिवर्सिटी में कार्यरत संस्कृत भाषा के जानकारों से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोम में गार्ड आफ आनर देकर भव्‍य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के साथ मुलाकात की। बता दें कि आज से शुरू हुए पांच दिनों की इस इटली और ब्रिटेन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की अनेकों देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। इस क्रम में आज उन्होंने इटली, ब्रिटेन, नेपाल, सिंगापुर, फ्रांस, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, आस्ट्रेलिया, जापान, स्पेन के प्रमुखों के साथ मुलाकात कर ली।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *