02 November, 2024 (Saturday)

अपने प्रियजनों और दोस्तों को इन मैसेज से दें आज की मुबारकबाद

ईद- मीलाद – उन – नबी के नाम से भी जाना जाता है, यह दिन इस्लाम मजहब का एक महत्वपूर्ण दिन है। इस्लामी कैलेंडर के रबी – अल – अव्वल की 12 तारीख को इद-ए-मिलाद का पर्व मनया जाता है। इस्लामी मान्यता के मुताबिक हजरत मुहम्मद का जन्म 517 ईस्वी में हुआ था और 610 इस्वी में मक्का की हीरा गुफा में उन्हें इहलाम हुआ। लेकिन ईद-ए-मिलाद का पर्व मिश्र में मनाना शुरू हुआ था। 11 वीं शताब्दी तक आते-आते पूरी दुनिया के मुसलमान इसे मनाने लगे।

Milad-un-Nabi Wishes in Hindi

दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का,

ये सारी कायनात सदका रसूल का,

खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,

आपको मुबारक हो महीना रसूल का.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !

हर इबादत से पहले हर इंतेहा के बाद,

ज़ात-ए-नबी बुलंद है ज़ात-ए-खुदा के बाद,

दुनिया में एहतराम के काबिल हैं जितने लोग,

मैं सबको मानता हूं मगर मुस्तफा के बाद.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !

वो चांद का चमकना

वो मस्जिदों का सवरना

वो मुसलमानों की धूम।।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

सूरज की किरणें,

तारों की बहार,

चांद की चांदनी,

अपनों का प्यार,

आपका हर पल हो खुशहाल,

उसी तरह मुबारक हो आपको

ईद का त्योहार।

ईद-ए-मिलाद मुबारक।।

जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें,

उनके लिए मन से हमेशा निकलती हैं दुआएं,

बख्शे खुदा सबके गुनाह,

बस यही करता हूं दुआएं.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !

बहुत मुकद्दस है मेरे प्यारे नबी के कदमों की धूल,

काश के इस धूल का कोई जर्रा,

मेरे कब्र की जीनत बन जाए. आमीन !

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !

मदीने में ऐसी फिजा लग रही है

कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है

मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा

यह जन्नत का जैसे पता लग रही है

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

दीये जलते और जगमगाते रहे

हम आपको इसी तरह याद आते रहे

जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी

आप चांद की तरह जगमगाते रहें।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

वो अर्श का चरागाह है,

मैं उसके कदमों की धूल हूं,

ऐ जिंदगी गवाह रहना,

मैं गुलाम-ए-रसूल हूं.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !

नबी की याद से रोशन,

मेरे दिल का नगीना है,

वो मेरे दिल में रहते हैं,

मेरा दिल एक मदीना है.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !

कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना।

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,

कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *