20 November, 2024 (Wednesday)

थाने की ज‍िस जीप पर शान से बैठता था उसी जीप की प‍िछली सीट पर बैठाकर लाया गया जेएन स‍िंह

Manish Gupta Murder Case: इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह की हेकड़ी रविवार को गिरफ्तारी के बाद भी कम नहीं हुई। पुलिस कर्मियों की अभिरक्षा में थाने पहुंचने के बाद भी वह अपने पुराने अंदाज में ही दिखा। वह अपने करीबी पुलिस कर्मियों को हालचाल भी पूछा। यह और बात है बाद में सामने अधिकारियों को देखकर उसके तेवर में थोड़ी नरमी दिखी।

गिरफ्तारी के बाद भी कम नहीं हुई जेएन स‍िंह की हेकड़ी

इंस्पेक्टर जगत नारायण 12 दिन पूर्व तक थाने की जिस पर शान से आगे बैठकर चलता था, रविवार शाम वह उसी पर कैदियों की तरह बैठा नजर आया। उसे जीप की बीच वाली सीट पर बिठाकर थाने लाया गया। थाने में जीप से उतरते ही उसके करीबी कई सिपाही सामने दिखे तो उसने उनका हालचाल पूछा। उसके बाद पुलिस कर्मी पूछताछ के लिए उसे भीतर के कक्ष में चले गए।

गिरफ्तारी के बाद भी कम नहीं हुई जेएन स‍िंह की हेकड़ी

इंस्पेक्टर जगत नारायण 12 दिन पूर्व तक थाने की जिस पर शान से आगे बैठकर चलता था, रविवार शाम वह उसी पर कैदियों की तरह बैठा नजर आया। उसे जीप की बीच वाली सीट पर बिठाकर थाने लाया गया। थाने में जीप से उतरते ही उसके करीबी कई सिपाही सामने दिखे तो उसने उनका हालचाल पूछा। उसके बाद पुलिस कर्मी पूछताछ के लिए उसे भीतर के कक्ष में चले गए।

इस दौरान उसे गिरफ्तार करने वाले साथी पुलिस कर्मियों का रवैया भी उसके प्रति थोड़ा नरम दिखा। वह जिस तरह से आम आरोपितों को गिरफ्तार करते हैं, उनका रवैया बिलकुल भी जगत नारायण के साथ वैसा नहीं था। वह जगत नारायण के साथ पूरी नरमी से पेश आए। थाने के भीतर मौजूद कुर्सी पर वह आराम से बैठा। यह और बात है कि सामने अधिकारियों के दिखने पर उन्हें सैलूट भी किया। उसके बाद बंद कमरे में अधिकारी करीब तीन घंटे तक उससे पूछताछ करते रहे। उससे घटनाक्रम की जानकारी लेते रहे। अधिकारियों ने उससे यह भी पूछा कि फरारी के दौरान वह कहां-कहां रहा है, लेकिन अधिकारियों इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से मना किया।

जेल में जगत नारायण व अक्षय मिश्रा बंदियों से रहेंगे अलग

मनीष हत्याकांड के मुख्य आरोपित इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह और दारोगा अक्षय मिश्रा को जेल में बंदियों से अलग रखा जाएगा।इसको लेकर एसआइटी व जिले के पुलिस अधिकारी मंथन कर रहे हैं।तीन साल के भीतर जिन बदमाशों को दोनों ने जेल भेजा है, इस समय वह कहां हैं इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

लखनऊ रेंज से गोरखपुर हुआ था जेएन का तबादला

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *