18 November, 2024 (Monday)

सौ रुपये का पेटीएम कर उड़ा लिया बीस हजार का मोबाइल, पुलिस तलाश में जुटी

मेरठ में सौ रुपये का पेटीएम कर एक ने आरोपित ने व्यापारी का बीस हजार रुपये का मोबाइल चोरी कर लिया। मोबाइल गायब देखकर व्यापारी के होश उड़ गए। उसने आसपास के क्षेत्र में आरोपित की तलाश भी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। व्यापारी ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध तहरीर दी है।

यह है मामला

लालकुर्ती थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित महेश त्यागी की मोबाइल की दुकान है। उन्होंने बताया कि देर शाम उनकी दुकान पर एक ग्राहक सौ रुपये का रिचार्ज कराने के लिए आया था। उन्होंने अपना सैमसंग का मोबाइल काउंटर चार्ज के लिए लगा रखा था।। इसी बीच उन्होंने दूसरे मोबाइल से आरोपित के मोबाइल में रिचार्ज कर दिया। बातों में फंसाकर आरोपित ने काउंटर पर रखा उनका मोबाइल चोरी कर लिया।

व्‍यापारी के उड़े होश

उन्होंने कुछ देर बाद मोबाइल चेक किया तो मोबाइल गायब देखकर व्यापारी के होश उड़ गए। शोर सुनकर बाजार वाले भी आ गए। उन्होंने आरोपित की तलाश भी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी अतर सिंह का कहना है कि आरोपित युवक ने जिस नंबर से पेटीएम किया था। उस नंबर की सर्विलांस टीम जांच कर रही है। जल्द ही आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ट्रैक्टर पर बजाया डीजे, पुलिस ने खिलाई हवालात की हवा

कंकरखेड़ा की खिर्वा रोड, सरधना रोड और डिफेंस एन्क्लेव कालोनी में गुरुवार को ट्रैक्टर पर डीजे बजाना तीन युवकों को भारी पड़ गया। तेज आवाज में सरेराह गाने बजाते हुए जा रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। सभी को थाने लाकर हवालात में तीन घंटे तक बंद कर रखा। युवकों के स्वजन पहुंचे और माफी मांगी। इसके बाद पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए युवकों को छोड़ दिया।

राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी

खिर्वा रोड निवासी बीकाम द्वितीय वर्ष के तीन दोस्त गुरुवार देर शाम ट्रैक्टर लेकर हुड़दंग मचाते हुए घूम रहे थे। ट्रैक्टर पर लगे डीजे पर तेज आवाज में गाने बजा रखे थे, जिससे आसपास के दुकानदार, कालोनी वाले और राहगीरों को परेशानी हो रही थी। इसी दौरान इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा गश्त करते हुए डिफेंस एन्क्लेव से थाने की ओर जा रहे थे। इंस्पेक्टर ने ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया, मगर युवक ट्रैक्टर को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि तीनों युवकों को सख्त चेतावनी देते हुए स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *