अपने ही बुने जाल में फंसे आरोपित पुलिसकर्मी, कदम-कदम पर मिल रहे साजिश के सबूत
कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में एसआइटी कानपुर की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है गोरखपुर पुलिस की कलई खुलती जा रही है। रामगढ़ताल थाने की जीडी (जनरल डायरी) में तत्कालीन थानेदार जगत नारायण सिंह ने लिखा है कि होटल कृष्णा पैलेस से घायल मनीष काे लेकर जिला अस्पताल गए थे, जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल में पहुंचने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में बने पर्चे में दर्ज है कि मनीष को तारामंडल स्थित मानसी हास्पिटल से लाया गया था। यह तथ्य सामने आने के बाद हत्यारोपित पुलिसकर्मी अपने ही बुने जाल में फंस गए हैं।
थाने के रिकार्ड में जिला अस्पताल से मेडिकल रेफर हुए थे मनीष
रामगढ़ताल की जीडी में तत्कालीन थानेदार जगत नारायण सिंह ने लिखा है कि 27 सितंबर की रात में जटेपुर में हुई एसएसपी की मीटिंग से आजाद चौक पहुंचा। अधिकारियों से होटल/ढाबा की चेकिंग करने का मौखिक आदेश मिलने पर होटल कृष्णा पैलेस पहुंचा।चेकिंग के दौरान ही हड़बड़ाकर एक शख्स कमरे में गिर गया।घायल हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया था जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल में भर्ती करने की कोशिश की गई लेकिन मौत हो गई थी। पुलिस के रिकार्ड में दर्ज यह सूचना बता रही है कि मनीष हत्याकांड में गोरखपुर पुलिस झूठ बोल रही थी। अब तक की छानबीन में जो बात सामने आई है उसमें मनीष को जिला अस्पताल ले जाने का कोई प्रमाण नहीं मिला है।
होटल से जिला अस्पताल नहीं निजी अस्पताल लेकर गए थे पुलिस कर्मी
होटल से निकलने के बाद रामगढ़ताल पुलिस मनीष को लेकर फलमंडी गेट के पास स्थित मानसी हास्पिटल गई थी। वहां लगे सीसी कैमरे इसकी गवाही दे रहे हैं।मेडिकल कालेज में बने भर्ती पर्चा में भी यही लिखा है कि मनीष को मानसी हास्पिटल से लाया गया है।इसके अलावा पुलिस की जीडी में यह भी लिखा गया है कि मनीष को मेडिकल कालेज में भर्ती कराने की कोशिश की गई थी लेकिन डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था।लेकिन इसके बाद भी भर्ती पर्चा कैसे बन गया इसको लेकर कई सवाल खड़े रहे हैं। पर्चा में 20 मिनट तक मनीष का इलाज चलने का जिक्र है। थाने व मेडिकल कालेज के रिकार्ड की जांच में एसआइटी ने इस गड़बड़ी को पकड़ा है।जिसके बाद से पुलिस व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है।
स्किन को हेल्दी रखते हैं:
सूरजमुखी के बीजों में कॉपर और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बॉडी में मेलेनिन प्रोडक्शन को बनाए रखने का काम करते हैं। सूरजमुखी के बीजों का सेवन करने से सूरज की अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है।