गुरुजनों को इन प्यार भरे मैसेज से दें की हर साल 5 अक्टूबर को इंटरनेशनल टीचर्स डे मनाया जाता है। यूनेस्को की ओर से शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ा
हर साल 5 अक्टूबर को इंटरनेशनल टीचर्स डे मनायाचर जेनरेशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए टीचर्स की इंपॉर्टेंस के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से इस खास दिन की शुरुआत की गई थी।
तो स्टूडेंट्स आज के दिन अपने गुरुजनों को मैसेज व्यक्त करते हैं। तो यहां दिए गए मैसेज को आज भेजने के साथ ही अपना स्टेटस भी बना सकते हैं।
1. अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
3. मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद।
4. आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।
5. गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
6. अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
7. सही क्या है गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या है,
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप।
आज दुनियाभर के लगभग सौ देशों में यह दिवस मनाया जाता है। शिक्षक ही विद्यालय तथा शिक्षा पद्धति की प्रमुख गत्यात्मक शक्ति हैं, पर यह भी सत्य है कि विद्यालय भवन, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम सहभागी क्रियाएं, निर्देशन आदि सभी वस्तुएं शैक्षिक कार्यक्रम में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं।