01 November, 2024 (Friday)

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

श्रावस्ती। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में 02 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संचालित होने वाले विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आगाज कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का विधिवत रूप से हुआ शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में 2 अक्टूबर से आगामी 14 नवंबर तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान निरंतर स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
दिल्ली में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों के द्वारा देखा गया। उसके उपरांत जनपद स्तर पर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश विधिक प्राधिकरण लखनऊ के  नेतृत्व में आगामी 14 नवंबर तक निरंतर प्रतिदिन विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न स्तर पर जनपद में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर विश्व अहिंसा दिवस के रूप में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आज आयोजित किया जा रहा है। जनपद के सभी स्कूल कॉलेजों में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है। विद्यालयों में उक्त विषय पर निबंध लेखन का आयोजन भी सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि सभी को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का लाभ प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अपनी अपनी विभागीय योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित करें वहीं दूसरी ओर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने की कार्यवाही की जाए। उन्होने यह भी कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आगामी छह हफ्तों तक यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम जागरूकता को लेकर किया जा रहा है। न्याय विभाग एवं प्रशासन तथा जिला स्तरीय अधिकारी गण इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को संयुक्त रुप से दृढ़ता के साथ संचालित करते हुए आम नागरिकों को सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ जन सामान्य को प्राप्त हो सके और पूरे जनपद में गांव गांव एवं घर घर में सुलभ न्याय की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर ज्वाइण्ट मजिस्टेªट परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी श्विध्यान पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, जिला क्रीडाधिकारी शिव कुमार यादव, सहायक कोषाधिकारी अवधेश यादव, प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, जिलाधिकारी के आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट नाजिर अनूप तिवारी, महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा, संरक्षण अधिकारी कु0 मिथलेश सिंह, आपदा सलाहकार गफ्फार हुमायुं, पूर्ति लिपिक राकेश सिंह, आशुलिपिक अजय त्रिपाठी, सूचना विभाग के प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी, हितेश सिंह, उमेश सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *