25 November, 2024 (Monday)

पढ़िए मेरठ में अपने ही बिछाए जाल में खुद कैसे फंस गई दिल्ली पुलिस, कराई फजीहत

Delhi Police Raid कभी-कभी शिकारी अपने बिछाए जाल में खुद फंस जाता है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसने जो जाल चोरी की बाइक काटने वालों को पकडऩे के लिए बिछाया था, उसमें वह खुद फंस गई। सदर के रवींद्रपुरी मोहल्ले में सादी वर्दी में पहुंचे दिल्ली पुलिस के जवानों को मोहल्लेवासियों ने घेर लिया। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी जान बचाई। दिल्‍ली पुलिस के मेरठ पहुंचने के बाद यहां पर काफी देर तक अफरातफरी के हालात बने रहे। पुलिस के जवानों को मोहल्लेवासियों ने कड़ा विरोध किया।

यह मिली थी सूचना

बुधवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच चोरी की गाड़ी खरीदने वाले कबाडिय़ों को पकडऩे पहुंची। पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली से चोरी कर लाई गई गाडिय़ों को चोर रवींद्रपुरी मोहल्ले में लावारिस खड़ी कर देते हैं। वहां से कबाड़ी गाडिय़ों को उठाकर काट देते हैं। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने इसी तरह चोरों के लिए जाल बिछाया। सादी वर्दी में पुलिसवालों को रवींद्रपुरी में बाइक खड़ी करने के लिए भेज दिया ताकि कबाडिय़ों को पकड़ सके। इनको बाइक खड़ी करते देख मोहल्लेवालों ने शोर मचाकर पकड़ लिया।

मोहल्‍ले के लोगों ने किया हंगामा

भीड़ इनसे मारपीट करने लगी, तभी क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने अपने साथियों को भीड़ के कब्जे से छुड़ाया। इसी बीच पुलिस टीम और भीड़ में कहासुनी हो गई। महिलाओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर दी। सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। दिल्ली पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले दो युवकों को पुलिस पकड़कर थाने ले आई। इस पर मोहल्ले के लोगों ने थाने पर हंगामा कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को छोड़ दिया। इंस्पेक्टर देव सिंह रावत ने बताया कि दिल्ली पुलिस चोरी के वाहन काटने वाले कबाडिय़ों को पकडऩे आई थी। रवींद्रपुरी में रहने वाले लोग सादी वर्दी में पुलिस को चोर समझ बैठे। उसी को लेकर विवाद हो गया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *