बस स्टेशन सिद्धार्थनगर पर हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन और चालकों परिचालकों तथा यात्रियों को किया गया जागरूक
( सिद्धार्थनगर )‘‘द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह-, के पांचवे दिन मंगलवार को परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से प्रमुख बस स्टेशन पर कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन, किया गया| जिसमें चालकों/परिचालकों एवं यात्रीगण को जागरूक किया गया तथा परिवहन निगम के चालकों हेतु बस स्टेशन पर ही हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें उनको कोविड-19 के बचाव की जानकारी दी गयी मंगलवार को पूर्वान्हः 11ः00 बजे रोडवेज वर्कशॉप में वाहन चालकों हेतु मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र चिकित्सक डॉ राकेश वर्मा तथा फिजिशियन श्री प्रवीन चन्द्र द्वारा रोडवेज के 25 चालकों/परिचालकों का नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। उक्त के अतिरिक्त चालकों/परिचालकों को सड़क सुरक्षा के सन्दर्भ में जागरूक किया गया। इस दौरान ए आर टी ओ के साथ-साथ जगदीश प्रसाद(सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ॰प्र॰राज्य सड़क परिवहन निगम) अरविन्द वर्मा(व॰स॰), मिन्हाजुल होदा(व॰स॰), मनोज शर्मा(सहायक लेखाकार) एवं प्रवर्तन स्टाफ उपस्थित रहें। इसी क्रम में अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 15 बसों की चेकिंग की गयी तथा 02 बसों का चालान किया गया।