गढढे में तब्दील जर्जर सड़क को बनवाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दस किलोमीटर का निकाला पद यात्रा
कुशीनगर। पकड़ियार बाजार से हरपुर माफ़ी,विजयपुर होते हुए रामपुर भाठ जाने वाली जर्जर व गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क को बनवाने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में सड़क बनवाओ वरना गद्दी छोड़ो पदयात्रा निकाली गई पदयात्रा की शुरुआत में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पकड़ियार बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, 10 किलोमीटर की पदयात्रा पकड़ियार बाजार से शुरू होकर हरपुर माफ़ी,विजयपुर होते हुए रामपुर भाठ पहुँचा। और सभा को सम्बोधित किया
इस दौरान राजकुमार सिंह ने कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इन सड़कों पर यात्रा करना आम जन के लिए बहुत मुश्किल हो गया है थोड़ी सी बारिश होने पर भी इस सड़क पर पानी भर जाता है जिससे क्षेत्र के लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार और उनके प्रतिनिधि झूठे और हवा हवाई भाषणों में मस्त हैं हम जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से एक सप्ताह का समय दिए थे कि अगर एक सप्ताह के अंदर जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो हम पदयात्रा करेंगे अगर फिर भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो हम इससे बड़े पैमाने पर आंदोलन करंगे।
साथ ही श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र का प्रमुख मार्ग होने के बावजूद इस सड़क का यह हाल है सरकार और सरकार में बैठे लोगों को तो इस सड़क से मतलब नही है लेकिन इसी क्षेत्र के कुछ लोग जो अपने आपको क्षेत्र का रहनुमा कहते हैं लेकिन कभी लोगों के हक में आवाज नही उठा सकते हैं।
पदयात्रा में पूर्व प्रधान जगत पासवान,आफ़ताब आलम,रतन मद्धेशिया,अनिरुद्ध कुशवाहा,भगवन्त कुशवाहा,लालबाबू नेता,परशुराम यादव, संदीप शर्मा प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग, मुबारक़ अंसारी,अशोक सिंह,विजेंद्र मल्ल,पन्नेलाल मद्धेशिया,बिग्गन कुशवाहा,जितेंद्र कन्नौजिया,मुलायम अंसारी,प्रेम सिंह,अंकित सिंह,विनय यादव,अमित सिंह, हरेंद्र सिंह पटेल, राजीव सिंह,हरेंद्र चौधरी,मदन पासवान,भंगी साहनी,छोटे बाबा,मनीष चौधरी,नितेश राजभर,सीताराम साहनी,सतेन्द्र चौधरी,अशोक कुशवाहा,सोनू चौधरी,दीपक गोड़,अनारी देवी,राबड़ी देवी,देवमती शर्मा,सुभावती चौधरी,बुन्ना देवी,जुगनू राजभर,चंपा देवी,अनिता देवी,कृष्णावाती देवी,गैरुल अंसारी,चानकी सहित तमाम लोग पदयात्रा में मौजूद रहें।