22 November, 2024 (Friday)

ताजिया एवं मूर्ति विसर्जन में 10 से अधिक लोग न जाये- जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट सभागार में एसपी की उपस्थिति में आयोजित हुई जिला शांति समिति की बैठक

महोबा। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ’मुस्लिम समुदाय द्वारा दिनांक 28 सितम्बर 2021 को चेहुल्लुम तथा 7 अक्टूबर से नवरात्रि दुर्गापूजा एवं 15 अक्टूबर 2021 को दशहरा/विजय दशमी पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता व एसपी सुधा सिंह की उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने कहा कि शासन की मंशानुरूप ही पड़ने वाले त्योहारों को पूरी सावधानी से प्रेम भाव, आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए।उन्होंने कहा कि अभी कोविड-19 का खतरा टला नहीं है, इसको ध्यान में रखते हुए शासन के दिशानिर्देशों के अनुसार किसी भी तरह का जुलूस व डीजे प्रतिबन्धित किया गया है तथा ताजिया एवं मूर्ति विसर्जन में 10 से अधिक लोग न जाएं।  इन त्योहारों को अपने-अपने घरों में परिवार के साथ हर्षोल्लास के साथ मनायें तथा जनपद में अमन-चैन कायम रखें। प्रशासन असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे ताकि जनपद का सौहार्द बिगड़ने न पाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों में समस्त ईओ साफ सफाई के विशेष इंतेजाम करें।जल संस्थान और जलनिगम निर्बाधित पेयजलापूर्ति को सुनिश्चित कराएं।उन्होंने जनपद वासियों से अपील की, कि त्योहारों में ज्यादा मेल-मिलाप करने से बचें और मास्क का प्रयोग करते हुए शारीरिक दूरी का अवश्य पालन करें।उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में पीस कमेटी कि बैठक जरूर करा लें। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि जनपद का सौहार्द पूर्व की भांति बना रहे, जानबूझकर जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उस पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम, उपजिलाधिकारी सदऱ मो0 आवेश, उपजिलाधिकारी चरखारी रमेश कुमार, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ राकेश कुमार, सूचनाधिकारी सतीश कुमार यादव समस्त थानों के थानाध्यक्ष व ईओ, अल्ताफ हुसैन, समाजसेवी शरद तिवारी, रामजी गुप्ता सहित समस्त धर्मों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *