डीएम- एसपी की अध्यक्षता में थाना पनवाड़ी व् महोबकंठ में सम्पन्न हुआ थाना दिवस आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अभिलेखों का किया गया अवलोकन, दिये गये आवश्यक निर्देश
महोबा। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में थाना पनवाडी तथा थाना महोबकंठ में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर फरियादियों से उनकी समस्याओं को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद सम्बन्धित राजस्व और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश देते हुये कहा गया कि थाना दिवस में राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये जिससे आमजनमानस को बिना वजह परेशान होना पड़े । तत्पश्चात जिलाधिकारी / पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से आगामी त्यौहारों व विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत त्यौहार रजि0, चुनाव रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क व अन्य थाना अभिलेखो का निरीक्षण कर अभिलेखों को अद्यावधिक करने के लिये निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम की अध्यक्षता में थाना श्रीनगर में थाना दिवस का आयोजन किया गया व फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया जहां पर एसएचओ अनिल कुमार व राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे, तत्पश्चात अभिलेखों का अवलोकन व थाना परिसर में भ्रमण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये। थाना दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली में एसडीएम सदर मो0 आवेश, सीओ सिटी रामप्रवेश राय, एसएचओ बलराम सिंह, प्रभारी महिला थाना शिल्पी शुक्ला तथा एसडीएम व् सीओ चरखारी द्वारा थाना चरखारी में, सीओ कुलपहाड तेज बहादुर सिंह द्वारा थाना महोबकंठ में तथा अन्य थानों में सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ राजस्व विभाग की टीमें तथा थानों की बीट में नियुक्त समस्त बीट प्रभारी / अधिकारी द्वारा थानों में उपस्थिति में जनसमस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया ।