मिशन शक्ति फेज- योजना के तहत बच्चियों का मनाया गया जन्मोत्सव
कुशीनगर। महिला कल्याण विभाग की ओर से महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक शिप्रा तिवारी की अगुवाई मे मिशन शक्ति फेस-3 योजना के तहत पडरौना विकास खण्ड क्षेत्र के सिधुआ बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर केक काटकर बच्चियों का जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान उन्हें बेबी किट, गुड़िया और माताओं को अंग वस्त्र व हल्दी पैकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे महिलाओ को शपथ दिलाते हुए यह संदेश दिया गया कि बेटियों के जन्म पर हमें खुश होना चाहिए उन्हें बराबर का अधिकार देना चाहिए, लडका-लडकी मे कोई फर्क नही करना चाहिए। इसी क्रम मे उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलियन) सिधुंआ में बच्चियों को गाना प्रतियोगिता करा कर उन्हें पुरस्कार देकर मनोबल बढ़ाया गया, एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में उपस्थित संविलियन विद्यालय के समस्त अध्यापक गण, लक्ष्मी श्री मिश्र, सुनीता देवी, शर्मिला एवं आंगनवाड़ी केंद्र के सुपरवाइजर अवध कुमारी, केशमती , मुन्नी देवी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।