स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
( सिद्धार्थनगर )।प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सोमवार को सुबह 8:11 बजे संयुक्त जिला अस्पताल पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्री के औचक निरीक्षण में कई खामियां मिली जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के साथ निरीक्षण में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सबसे पहले ओपीडी के एक कमरे में रखे गए उपस्थिति पंजिका अवलोकन किया। इस दौरान उन्हें तीन चिकित्सक डॉ. संतलाल पटेल, डॉ. संजय शर्मा और डॉ. विजय बहादुर दूबे उपस्थित मिले। जबकि मेडिकल कॉलेज में 39 और जिला अस्पताल के 30 चिकित्सक तैनात हैं। ऐसे में 66 अनुपस्थित मिले। साफ-सफाई बेहतर न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अस्पताल खुलने के समय से सभी चिकित्सकों, कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य है, इसके बाद भी लापरवाही देखने को मिली। मंत्री ने ओपीडी के अलावा इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, पीआईसीयू, एसएनसीयू वार्ड, प्लास्टर कक्ष, लेबर रूम का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जगह-जगह गंदगी मिलने पर संबंधित को फटकार लगाई। चिकित्सकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना वर्मा को निर्देश दिया। बेहतर साफ-सफाई की मानीटरिंग के लिए हास्पिटल मैनेजर डॉ. अनूप कुमार यादव को हिदायत दी। इस दौरान प्रधानाचार्य ने मंत्री को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने समक्ष स्तर पर वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।