01 November, 2024 (Friday)

सरोजिनी नगर लखनऊ राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रभारी ने लोगों को दी जानकारी

सरोजनी नगर के चंद्रावल ग्राम सभा स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में राष्ट्रीय पोषण माह” जो 1 सितम्बर से 30 सितम्बर  तक मनाया जाता है, के तहत सोमवार  को  कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ सुनीता सिंह के निर्देशन में ,डॉ बबीता केन प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं आयुष-हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर,चन्द्रावल , लखनऊ के द्वारा चिकित्सालय में आये रोगियों व ग्रामवासियों को पोषण एवं  पौष्टिक आहार सम्बंधित जानकारी दी गई।  राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्‍य प्रत्‍येक के लिए पोषण और स्‍वास्‍थ सुनिश्चित करने में जन भागीदारी को प्रोत्‍साहन देना है। राष्ट्रीय पोषण माह वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है ।
हर साल पोषण माह मनाने के लिए एक थीम चुनी जाती है। इस साल भारत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है । समग्र पोषण में सुधार की दिशा में  पूरे महीने को साप्ताहिक थीमों में बांटा है। पहली थीम वृक्षारोपण गतिविधि “पोषण वाटिका” के रूप में है जो 1-7 सितंबर तक मनाया जा रहा है। दूसरी थीम पोषण के लिए योग और आयुष है जिसे 8 से 15 सितंबर तक मनाया जाएगा। तीसरी थीम जो अति कुपोषण से ग्रस्त जिलों में आंगनवाड़ी लाभार्थियों को ‘क्षेत्रीय पोषण किट’ के वितरण के रूप में 16-23 सितंबर तक मनाया जाएगा।अंत में, चौथी थीम गंभीर रूप से तीव्र कुपोषित  बच्चों की पहचान और पौष्टिक भोजन का वितरण’ है जो 24-30 सितंबर तक मनाया जाएगा.
डाॅ बबीता केन ने पहली थीम के तहत चिकित्सालय में आये रोगियों व ग्रामवासियों को गिलोय, तुलसी, एलोवेरा,भूआमलकी, ज्वरांकुश,हडजोड़, सदाबहार,मीठा नीम आदि औषधीय पौधों का वितरण कर पोषण वाटिका लगाने के लिए प्रेरित किया । साथ ही चिकित्सालय के औषधि वाटिका में लगे आंवला,हरड़, बहेड़ा, अर्जुन,नीम, सुदर्शन, हल्दी, भृंगराज,मण्डूकपर्णी,ब्राह्मी, अनंतमूल,एरण्ड आदि अनेक औषधियों पौधों के विषय में जानकारी दी। साथ ही डेंगू बुखार व कोविड-19 संक्रमण से बचने के उपाय व स्वच्छता के महत्त्व के विषय में बताया गया। चिकित्सालय के भृत्य संजीव अग्निहोत्री ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवकुमारी, पूर्व प्रधान  सर्वेश कुमार, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा अनुज पाल व अन्य ग्रामवासियों उपस्थिति रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *