मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ’राष्ट्रीय पोषण माह’ का हुआ शुभारम्भ।
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बुधवार 01 सितम्बर 2021 को ’राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारम्भ विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम खैरीकला के आंगनबाड़ी केंद्र में किया। उन्होने बताया कि 01 सितम्बर, 2021 से 30 सितम्बर, 2021 तक चतुर्थ ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त के क्रम में राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किये जाने के लिए पोषण वाटिका तथा पौधरोपण, योगा, स्थानीय खाद्य पदार्थ एवं सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन एवं सन्दर्भन व पौष्टिक भोजन की जन जागरूकता की थीम निर्धारित की गयी है।
उन्होने बताया कि जनपद/विकासखण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल www.poshanabhiyaan.gov.
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत खैरीकला के आंगनवाड़ी केन्द्र की पोषण वाटिका में पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर सी0डी0पी0ओ0 नन्दलाल प्रसाद, सी0डी0पी0ओ0 राजेन्द्र वर्मा, मुख्य सेविका मुन्नी देवी व मुख्य सेविका बिट्टन श्रीवास्तव सहित बाल विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।