डी०ए० ना मिलने पर 26 अगस्त को कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति कैंडल मार्च निकालेगी।



सहारनपुर उत्तर प्रदेश कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की एक आवश्यक बैठक भूमि संरक्षक विभाग के सभागार में आहत की गई। जिसको संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह त्यागी समन्वयक कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति सहारनपुर ने कहा है कि प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 26 अगस्त 2021 को अपराह्न 3:00 बजे धरना स्थल पर कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति से जुड़े हुए सभी घटक संगठन अपने कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में रामलीला ग्राउंड धरना स्थल पर 3:00 बजे इकट्ठा होंगे और सभा की जाएगी। सभा के उपरांत शाम के समय कैंडल मार्च निकाला जाएगा। और कैंडल मार्च धरना स्थल से कलेक्ट्रेट तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों को डी०ए०नहीं देना चाहती है सरकार को डी०ए० बहुत पहले ही दे दिया जाना चाहिए था परंतु अभी तक डी०ए० की पत्रावली पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं जो बहुत ही रोष का विषय है। दानिश सिद्दीकी जिला मंत्री महासंघ ने कहा है कि कर्मचारियों को डीए की किस्त तुरंत उपलब्ध करा दी जाए अन्यथा आने वाली 26 अगस्त को भारी संख्या में कर्मचारी शिक्षक धरना स्थल पर पहुंचेंगे और कैंडल मार्च निकाला जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीएम को सौपेंगे। सुभाष चंद त्यागी सेवानिवृत्त कर्मचारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि पुराने संघर्ष जो किए गए हैं उन्हीं की बदौलत हम सबको यह सम्मानजनक पेंशन आदि भत्ते मिल रहे हैं परंतु सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ भी खिलवाड़ कर रही है जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। मुकेश त्यागी मंडलीय अध्यक्ष ने कहां है कि दिनांक 26 अगस्त का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में है सहारनपुर मंडल के सभी जनपदों में कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार जनपद में स्थान चुनकर इकट्ठा होंगे सभा करेंगे। और फिर कैंडल मार्च करेंगे। मैं सभी मंडल के कर्मचारियों से आह्वान करता हूं कि वह भारी संख्या में कैंडल मार्च में भाग ले। इंजीनियर एस० के०गर्ग पूर्व महासचिव डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने कहा कि ने कहा है की मुझे जिस समय मेरी नियुक्ति हुई थी ₹100 प्रतिमाह वेतन मिलता था परंतु आज जो हक की लड़ाई हमने लड़ी तो हमको सम्मानजनक पेंशन मिल रही परन्तु डी०ए० ना दिए जाना सरकार की विफलता का प्रतीक है। और मैं आह्वान करता हूं कि सरकार को चाहिए कि वह तुरंत डी०ए० की पत्रावली पर हस्ताक्षर करें अन्यथा आने वाली 26 अगस्त को धरना स्थल पर इकट्ठा होकर सभा करेंगे। और कैंडल मार्च निकालेंगे। बैठक के दौरान तरुण भोला कार्यवाहक अध्यक्ष,फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विस एसोसिएशन,ने अपनी मांग के संबंध में कैंडल मार्च में अधिक संख्या में मौजूद हो। इस अवसर पर राजबीर सिंह,अमित सैन,नीरज काम्बोज, महेश शर्मा, संजीव कुमार,अमनदीप,पुष्पेंद्र, मंजू त्यागी, नेहा सैनी,आदि ने भाग लिया। बैठक का संचालन राजीव शर्मा ने किया।