बालाजीपुरम में बच्चों और महिलाओं ने किया पौधारोपण नगर निगम ने हरित प्राण ट्रस्ट के सहयोग से किया पौधारोपण का आयोजन



( सहारनपुर )सांसे हो रही कम, पेड़ लगायेंगे हम’’ के नारे और संकल्प के साथ सोमवार को बालाजीपुरम वार्ड 2 में महिलाओं और बच्चों ने सैकड़ों पौधों का रोपण किया। पौधारोपण का आयोजन नगर निगम ने हरित प्राण ट्रस्ट के माध्यम से किया था। ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने पौधों का प्रबंध भी ट्रस्ट की ओर से किया था।
वार्ड 2 के बालाजीपुरम में सोमवार को बड़े उत्साह के साथ हरित प्राण ट्रस्ट के अध्यक्ष परम गुप्ता के संयोजन में वृहद पौधारोपण का आयोजन किया गया। आयोजन की विशेष बात यह रही कि बच्चों और महिलाओं ने भी पौधारोपण में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की। छोटे बच्चों बुलबुल, आयुष्मान भारद्वाज, आराध्या, वितांश खटाना व वेदंात भारद्वाज तथा श्रीमती सुषमा बंसल आदि महिलाओं ने एक एक कर अनेक पौधे अपने हाथों से लगाये और उनके पालन पोषण का भी संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पार्षद प्रतिनिधि ललित कटारिया, धीरेन्द्र कुमार, कर्मवीर सिंह, ईश्वर पाल, आशु फौजी, बॉबी नाई, नितिन चौधरी, आदित्य कपिल की भी पौधारोपण में भागेदारी रही। बच्चों ने ‘‘सांसे हो रही कम, पेड़ लगायेंगे हम’’ के नारे भी लगाए।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि वे जब भी अवसर मिले अपने घर या घर के आस पास पेड़ लगायें। उन्होंने कहा कि पेड़ों से मिलने वाली शुद्ध आक्सीजन ही वह प्राण वायु है जिसकी आवश्यकता भविष्य में हमें और हमारी पीढ़ियों को और ज्यादा पड़ने वाली है। उन्होंने कहा कि आदमी फ्रिज,एसी और गाड़ियों आदि की सुविधाएं जितनी ज्यादा बढ़ा रहा है उतनी ही वायु प्रदूषित होती जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों को इन सब सुविधाओं को भोगना है और अपने व अपने परिवार को भी स्वस्थ रखना है तो अंधाधुंध पौधारोपण करना होगा।