25 November, 2024 (Monday)

राहणे व पुजारा के बचाव में उतरा यह खिलाड़ी, बोला- उनमें वापसी करने का माद्दा, कठिन परिस्थितियों में खेल रहे

भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में खराब दौर से गुजर रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के समर्थन में उतर आए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पुजारा ने जहां 9 रन बनाए, वहीं रहाण एक रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में राहुल ने कहा कि दोनों बल्लेबाज वापसी करने का माद्दा रखते हैं और वे कठिन परिस्थितियों में खेल रहे हैं।

राहुल ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पुजारा और अजिंक्य शानदार खिलाड़ी हैं और हमने उन्हें कई बार भारत को संकट से निकालते देखआ है। वे विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और मुझे यकीन है कि उनमें रन बनाने की भूख है। वे अनुभवी खिलाड़ी हैं इसलिए वे जानते हैं कि उन एक-दो पारियों से कैसे बाहर आना है, जिसमें उन्होंने रन नहीं बनाए हैं।’

राहुल ने आगे कहा, ‘आपको यह भी महसूस करना होगा कि वे कठिन परिस्थितियों में खेल रहे हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाजी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, आपको अच्छी गेंदें खेलने को मिलती हैं। आप वहां हर पारी में रन नहीं बना सकते, लेकिन अगर आपको शुरुआत मिलती है तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं।’

बता दें कि राहुल ने पहली पारी में शतक लगाया। इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘ हर बार जब आप अपने देश के लिए खेलते हुए मैदान पर उतरते हैं तो आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहते हैं। टेस्ट क्रिकेट में हर शतक बहुत खास होता है, खासकर टेस्ट टीम में वापसी के बाद। अगर लार्ड्स में ऐसा हो तो यह और भी खास हो जाता है।’

खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खेलने के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, ‘चुनौतियां हर प्रारूप में होती हैं और हम खिलाड़ी के रूप में जानते हैं कि चुनौतियां क्या हैं और उनसे निपटने के लिए हमें क्या करने की जरूरत है। लेकिन कभी-कभी आप प्रदर्शन करते हैं, कभी-कभी इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि कभी-कभी आप जब खेलने जाते हैं तो दबाव थोड़ा अलग होता है। खेल की स्थिति थोड़ी अलग होती है।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *