बांग्लादेश के हाथों मिली करारी हार से निराश हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड, कही ये बात
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने हुईं। इस टी20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा है कि इस सीरीज से कोई सकारात्मक बात कंगारू टीम के लिए निकल कर सामने नहीं आई।
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने चार और मोहम्मद सैफुद्दीन ने आखिरी टी20 मैच में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को उसके सबसे कम स्कोर 62 रन पर ढेर कर दिया था। इस सीरीज में कप्तानी करने वाले मैथ्यू वेड ने क्रिकइंफो से कहा, “इस सीरीज से कोई सकारात्मक बात निकल कर नहीं आई, विशेषकर आखिरी मैच में टीम उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल सकी।”
उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि हमें स्पिन के खिलाफ बेहतर होने की जरूरत है। टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें ऐसे वातावरण में स्कोर करने की जरूरत थी, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए।” वहीं, मेजबान टीम की तारीफ करते हुए वेड ने कहा, “बांग्लादेश की टीम अपने वातावरण में बेहतरीन है। उनके स्पिनरों ने शानदार तरीके से गेंदबाजी की और अतिरिक्त रन बनाने का तरीका खोजा।”
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साथ ही कहा कि ढाका की पिच पर खेलना चुनौतीपूर्ण था। वेड ने कहा, “मैंने काफी क्रिकेट खेला है, लेकिन यह पिच अंतरराष्ट्रीय टी20 के लिहाज से अबतक की सबसे चुनौतीपूर्ण पिच है।” पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में एक भी हाईस्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिला, जिससे साबित होता है कि दोनों ही टीमों के लिए पिच कितनी चुनौती भरी रही है।
T20 विश्व कप 2021 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को ये हार चुभने वाली है, जबकि बांग्लादेश के लिए ये किसी आत्मविश्वास से कम नहीं है, क्योंकि टीम को राउंड 1 के मुकाबले खेलकर सुपर 16 के लिए क्वालीफाई करना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन ये हार कंगारू टीम के लिए एशिया में चुनौती की तरह है।