25 November, 2024 (Monday)

यमुना और चंबल के तटीय इलाकों में बसे गांवों के ग्रामीणों को ऊंचे स्थानों पर बसाया जाएगा- सीएम योगी

( औरैया )। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने सोमवार को औरैया जिले में यमुना नदी के किनारे बाढ़ से प्रभावित गांव का हवाई निरीक्षण किया तथा उसके बाद औरैया जिला अधिकारी कार्यालय के सभागार में लोगों को राहत सामग्री बांटी और जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बैठक की ,बाद में पत्रकारो से प्रेस वार्ता में बताया कि औरैया इटावा के बाद पीड़ितों को राहत सामग्री देने आया हूँ और  हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ जायजा लिया। वही बताया कि कोटा से चंबल में पानी छोड़ने से बाढ़ आई, लेकिन जन हानि नहीं हुई।  सभी को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरकार का प्रयास रहा कि जनधन की हानि रोका जाए, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश की बजह से बाढ़ आई। पर्याप्त मात्रा में नौकाओं, एसडीआरएफ, पीएसी की फ्लड यूनिट लगाई गई। फ़ूड पैकेट, पर्याप्त मात्रा में राशन किट आदि दिया जा रहा है  । मनुष्य के साथ साथ पशुओं के चारे की भी व्यवस्था  ,इलाज के लिए दवाओं की व्यवस्था हो रही है। यमुना और चंबल के पानी डाउन हो रहा है ।  एक सप्ताह के अंदर स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। उप्र  सरकार के कृषिराज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत व प्रभारीमंत्री जय कुमार सिंह जैकी व भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि बाढ़ पीड़ितों की मदद को लगे है। वही  जनहानि पर 4 लाख और एक मकान देने की व्यवस्था है।
बाढ़ प्रभावित गांवों को भविष्य में ऊंचे स्थानों पर बसाने के निर्देश प्रशासन को दिए जिससे भविष्य में बार बार दिक्कत न हो। ग्रामीणों को बाढ़ से बचाने के लिए बाढ़ प्रभावित गांवों का होगा विस्थापन । वही जिला प्रशासन को जमीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व लगभग 26 बाढ़ पीड़ितों को खाघ सामिग्री वितरित कर मुख्यमंत्री ने बंद कमरे में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिये । इसके वाद वह ककोर से कार में बैठकर  गेल कम्प्रेशर  आये और हैलीकॉप्टर से इटावा की ओर रवाना हो गए। वही हैलीपैड पर कृषिराज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ,प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह जैकी , जल्शक्ति राज्यमंत्री,  इटावा सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया, बिधूना विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, ब्लॉकप्रमुख रजनीश पांडेय  प्रदेश मंत्री भाजयुमो सौरभ भूषण शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कांत पाठक, विवेक पाठक सहित कानपुर मंडल के कमिश्नर, एडीजी कानपुर डीएम औरेया सुनील कुमार वर्मा ,एसपी अपर्णा गौतम आदि लोग रहे ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *