23 April, 2025 (Wednesday)

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के जयनाथ शर्मा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी एम चनप्पा व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह आदि।

सहारनपुर। ललता बाजार स्थित शहीद स्मारक पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर काकोरी ट्रेन एक्शन तथा भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों को प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार के लोगों का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम द्वारा श्री ललता-पन्ना स्वतंत्रता सैनानी स्मारक समिति व शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया था।
शहीदो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। पुलिस गारद द्वारा शहीदों को सशस्त्र सलामी दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, एसएसपी डॉ.एस चनप्पा व समिति उपाध्यक्ष डॉ.वीरेन्द्र आज़म द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के जयनाथ शर्मा, शहीद भगतसिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधु, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, नगर विधायक संजय गर्ग व वासुदेव शर्मा निर्मोही को शॉल, मिष्ठान व नारियल भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने काकोरी कांड के शहीदों व भारत छोड़ो आंदोलन में सहारनपुर के एक मात्र शहीद जगदीश वत्स को श्रद्धांजलि देते कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर तथा जिस समाज की कल्पना कर उन्होंने प्राण न्यौछावर किये हमें ऐसे समाज का निर्माण कर शहीदों के सपनों को साकार करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जिसमें सभी सुरक्षित और शिक्षित हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक के दायित्वों का निर्वहन कर समाज और राष्ट्र को और अधिक सशक्त बनाना होगा।
मेयर संजीव वालिया ने कहा कि हमें आजादी ऐसे ही नहीं मिली, इसके लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी बहुत कुर्बानियां दी है। हमें आजादी की इस धरोहर को बचाकर रखना होगा। पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल व समिति के अध्यक्ष जयनाथ शर्मा ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यूनियन जैक उतारकर तिरंगा फहराने वाले जगदीश वत्स की शहादत का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी से उनकी स्मृति को क्षुण बनाये रखने के लिए स्मारक बनवाने की मांग की। सुरेंद्र कपिल ने काकोरी के शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सरकार की सराहना भी की। एसएसपी डॉ. चनप्पा ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से नयी पीढ़ी को लगातार अवगत कराया जाना चाहिए। नगर विधायक संजय गर्ग व साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने आजादी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए शहीद स्मारक के महत्व से अवगत कराया।
सांसद राघव लखनपाल शर्मा व पूर्व विधायक राजीव गुंुबर ने भी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी न केवल अपने गौरवपूर्ण अतीत से परिचित होती है बल्कि उसमें देशभक्ति का जज्बा भी मजबूत होता है। इससे पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीश कुमार, राजकीय इंटर कालेज की प्रधानाचार्य शोभा चौधरी, पार्षद आशुतोष सहगल ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में सीडीओ विजय कुमार, एडीएम एफ आर के मिश्रा, पीटीआई राशिद अली खां, स्काउट कमिश्नर अनिल कुमार आदि के अलावा श्री दिगंबर जैन, इंडिस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स कॉलेज, जेवी जैन इंटर कॉलेज, एस ए एम इंटर कॉलेज, बाजोरिया व श्रीभूतेश्वर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। संचालन अमीर खां एडवोकेट ने किया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *