23 November, 2024 (Saturday)

देश में आज फिर बढ़े कोरोना के मामले, 533 मरीजों की हुई मौत, केरल, महाराष्‍ट्र से सामने आ रहे सबसे अधिक केस

देश में फिर से कोरोना के नए मामले पिछले दिन के मुकाबले अधिक सामने आए हैं। पीआईबी के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान 42982 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बुधवार को ये मामले 42625 थे। बीते 24 घंटों के दौरान जहां 533 मरीजों की मौत हुई है वहीं इस दौरान 41726 मरीजों को डिस्‍चार्ज भी किया गया है। भारत में एक्टिव मामलों की बात करें तो एक बार फिर से ये मामले 4 लाख के पार हैं। फिलहाल इनकी संख्‍या 411076 है।

देश में रिकवरी रेट करीब 97.37 फीसद हो गया है। पीआईबी से मिली जानकारी के मुताबिक साप्‍ताहिक पॉजीटिव रेट 5 फीसद से नीचे रहा है। फिलहाल ये 2.37 फीसद है। वहीं रोजाना सामने आने वाले मामलों का पॉजीटिव रेट करीब 2.58 फीसद है जो लगातार 10 दिनों से 3 फीसद से नीचे दर्ज किया जा रहा है। देश में कोरोना टेस्टिंग की बात करें ये 47.48 करोड़ है। वैक्‍सीन के मामले में अब तक 48.93 करोड़ वैक्‍सीन की खुराक अब तक दी जा चुकी हैं। देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या अब 30974748 हो चुकी है।

बता दें कि देश में सामने आ रहे कोरोना मामलों का ट्रेंड काफी उतार-चढ़ाव वाला दिखाई दे रहा है। बीते आठ दिनों में सर्वाधिक मामले (43,654 मामले) 28 जुलाई को सामने आए थे। इसके बाद 29 जुलाई को 29 जुलाई को 43,509 मामले, 30 जुलाई को 44,230 मामले, 31 जुलाई को 41,649 मामले, 1 अगस्‍त को 41,831 मामले, 2 अगस्‍त को 40134 मामले और 3 अगस्‍त को 30,549 मामले सामने आए थे।

केरल में पिछले दिन के मुकाबले एक्टिव मामलों में 2828 का उछाल आया है। ऐसे ही मिजोरम में करीब 402 और हिमाचल प्रदेश में 94 मामले और नगालैंड में 60 मामले अधिक आए हैं। हालांकि महाराष्‍ट्र में एक्टिव मामलों में कल भी गिरावट दर्ज की गई थी और आज भी इसमें 1505 मामलों की गिरावट आई है, जो एक अच्‍छा संकेत है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *