अप्रैल-जून के दौरान शुद्ध कर संग्रह में आया 86% का उछाल, सरकार को मिले 5.57 लाख करोड़ रुपये
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान सरकार का कुल कर संग्रह लगभग 86 प्रतिशत बढ़कर 5.57 लाख करोड़ रुपये रहा। सोमवार को संसद में यह जानकारी दी गई। कुल राजस्व में, शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 2.46 लाख करोड़ रुपये और अप्रत्यक्ष कर संग्रह 3.11 लाख करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि अभी तक ब्लैक मनी (अनडिसक्लोज्ड फॉरेन इनकम एंड असेट) एंड इम्पोजिशन ऑफ टैक्स एक्ट, 2015 के तहत 107 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। 31 मई, 2021 तक 166 मामलों में कानून के तहत असेसमेंट ऑर्डर जारी किए गए हैं, जिनमें 8,216 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
इसके अलावा एचएसबीसी मामले में 8,465 करोड़ रुपये की अघोषित आय को कर के दायरे में लाया गया है और इस पर 1294 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईसीआईजे (इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट) मामले में 11,010 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया गया है। पनामा पेपर्स और पेराडाइज पेपर्स लीक मामले में, क्रमश: 20,078 करोड़ रुपये और 246 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया गया है।