एण्टीरोमियो टीम द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को किया जा रहा है जागरुक
महोबा, पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में महिलाओं व बालिकाओं में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ किये जाने के उद्देश्य से प्रभारी एण्टी रोमियो निरीक्षक श्रीमती रचना सिंह के नेतृत्व में टीम ने मुख्यालय के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों / धार्मिक स्थलों/प्रमुख चौराहों / रेलवे स्टेशन पर एंटीरोमियों चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान बिना वजह घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान लड़कों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया साथ ही एंटीरोमियो टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक स्थानों पर जाकर बालिकाओं / महिलाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता की तथा सभी को हेल्पलाइन नम्बरों- वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, आपातकाल सेवा-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108 एवं सभी को साइबर अपराध एवं महिला कानूनो की भी जानकारी दी गई साथ ही मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया ।
इसी क्रम में किसी भी सहायता हेतु अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचना देने या फिर पुलिस के ट्वीटर हैंडल का भी प्रयोग कर शिकायत दर्ज कराते हुये शोहदों को उनका सबक सिखाये जाने के उद्देश्य से सभी को जनपद के प्रमुख अधिकारियों के सीयूजी नंबरो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही उन्हे साइबर अपराध एवं महिला कानूनो की भी जानकारी भी दी जा रही है ।