पुलिस अधीक्षक ने जनपद के पहले ‘पिंक टॉयलेट’ का किया लोकार्पण
महोबा, नगर पालिका ने पिंक टॉयलेट के रुप में शहर की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. जिसका बुधवार के रोज पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के द्वारा महिलाओं के लिए जनपद महोबा के पहले पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया गया है. इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्षा दिलाशा सौरभ तिवारी भी मौजूद रहीं ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने कहा कि “पिंक टॉयलेट के लिए जगह का चुनाव बहुत सोच विचार के बाद किया गया है. दरअसल जनपद के मुख्यालय पर स्थित इस स्थान पर बड़ी तादाद में महिलाएं और बालिकाएं शॉपिंग के लिए आती हैं. लेकिन जहां इनके लिए अलग से कोई शौचालय ना होने से उन्हें काफी परेशानी आती थी. लेकिन अब पिंक टॉयलेट खुल जाने के बाद भीड़-भाड़ वाली इस जगह पर महिलाओं को एक सुरक्षित स्थान मिल गया है. अब महिलाएं बिना संकोच के और बिना डरे इसका इस्तेमाल कर सकेंगी.
नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी के मुताबिक पिंक टॉयलेट स्थान- खनगा बाजार, बक्शा मण्डी रोड़ में महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं जो पहले कहीं और नहीं थीं. पिंक टॉयलेट में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा, यहां सैनेटरी पैड मशीन लगाई गई है साथ ही इंसिनरेटर की सुविधा भी दी गई है, इसके साथ ही इसको इस तरह से बनाया गया है कि अपने बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को इसके इस्तेमाल में परेशानी ना हो. और उन्हें एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिल सकें ।
इस मौके पर एसडीएम सदर मो0 ओवेश, सीओ सदर रामप्रवेश राय, समाजसेवी सौरभ तिवारी, एस पी- पीआरओ उ0नि0 राजेश मौर्य व अन्य सम्मानित महिलायें उपस्थित रहीं ।