मीडिया घरानों पर आयकर के छापो को लेकर सपा का मौन व्रत
( आगरा )। मीडिया घरानों पर पड़े आयकर छापो को लेकर विपक्षी समाजवादी पार्टी ने ताजनगरी में मौन व्रत रखकर मामले को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। सपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को शहीद स्मारक पर बैठ गए। सपाइयों द्वारा यहां लगभग दो घंटे का मौन व्रत रखा गया। इस मौके पर सुमन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि निष्पक्षता व पारदर्शिता से काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में पत्रकारों के साथ अभद्रता की जा रही है। हिटलरशाही सरकार सच को दबाने का काम कर रही है। इंदिरा गांधी का आपातकाल भी इस आपातकाल के आगे फीका है। ये अघोषित इमरजेंसी है। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता रिजवान रईस उद्दीन प्रिंस ने कहा कि जिस तरीके से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लोगों के घरों और दफ्तरों पर छापा मारा जा रहा है, इससे भाजपा की हताशा का पता चलता है। इस देश में प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, जो पत्रकार सच्चाई बताता है उसके खिलाफ ईडी की जांच और मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं। यूपी में सरकार ने राजशाही किंगडम जैसा माहौल पैदा कर दिया है। समाजवादी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और पार्टी सभी पत्रकार साथियों के साथ खड़ी है। पूर्व महासचिव धर्मेंद्र यादव ने कहा की धर्मांध और अंधविश्वासी सरकार कोरोना महामारी के दौर में जनता को स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन मुहैया कराने में पूर्ण रूप से फेल रही। जिन न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रों ने निष्पक्षता व निर्भीकता से केंद्र एवं राज्य सरकार की नाकामियों के कारण हुई अनगिनत मौतों से संबंधित खबरों को प्रकाशित किया उनके खिलाफ द्वेष भावना से कार्यवाही कर रही है। इस मौके पर क्षमा जैन सक्सेना, मुईन बाबूजी, बाबा राजपाल यादव, कुलदीप वाल्मीकि, जीतू चौधरी, राम नरेश यादव, आशु शर्मा, अमित जैन, रिंकू सागर, शिवकेश यादव, डॉ रुमाल सिंह केशव लोधी, गौरव माहौर, रेहान, शोएब, काशिफ, प्रत्यूष शर्मा, सुखदेव चौहान, अमित दिल वार, महबूब शाह, जगदीश यादव , मुन्ना कुरैशी, दिनेश यादव, विष्णु शर्मा, श्याम यादव सहित कई मौजूद रहे।