05 December, 2024 (Thursday)

जंगल में गोकशी कर रहे चार अभियुक्तों को बछरावां पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बछरावां रायबरेली।जनपद में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाकर भय मुक्त माहौल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक रायबरेली व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के पर्यवेक्षण में आज बछरावां थाना क्षेत्र में पुलिस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर सफलता प्राप्त हुई है बछरावां पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली जब बछरावां पुलिस को बछरावां थाना क्षेत्र में सुनसान जंगल में गोकशी होने की सूचना मिली बछरावां पुलिस ने तत्काल उमरपुर के पूरे जंगल की घेराबंदी कर ली घेराबंदी करने के बाद बछरावां पुलिस ने मौके से गोकशी करने वालों में से चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मोहम्मद सिराज पुत्र अब्दुल समद निवासी हुसैनाबाद जिला रायबरेली, रवि तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी निवासी 686 बूढ़ा कॉलोनी जिला लखनऊ, राहुल पुत्र राम सागर निवासी बोदी खेड़ा थाना शिवगढ़ जिला रायबरेली व कलाम पुत्र नूर मोहम्मद अंजुमन टॉकीज बगिया थाना नक्काश जिला रायबरेली को गिरफ्तार किया गया। वही बाकी पांच अभियुक्त मौके से फरार हो गए पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह गोकशी करने के बाद मांस की बिक्री करते हैं। मौके से कब्जे में लिए गए दो 315 कट्टा व पांच जिंदा कारतूस, चाकू, रस्सी व एक पिकअप एक मोटरसाइकिल टीवीएस मौके से बरामद हुई है महाराजगंज क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि उचित कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। वह इसके साथ ही साथ फरार अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है। इस अभियान को बछरावां थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह के साथ उप निरीक्षक अनिल कुमार, आरक्षी हरेंद्र सिंह, विशाल सिंह व रविंद्र सिंह ने सतर्कता के साथ अंजाम दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *