फिल्म में काम दिलाने के नाम पर बंगाल से मुंबई लाई गई नाबालिग को पुलिस ने छुड़ाया
मुंबई. फिल्मों की चकाचौंध दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने का सपना कई बार युवाओं के लिए खतरनाक साबित होता है. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में अपना नाम कमाने के लिए ये युवा कई बार कुछ गलत लोगों के हाथों में फंस जाते हैं. ऐसा ही एक मामले में दादर रेलवे पुलिस (Dadar Railway Police) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) से लाई गई एक नाबालिग लड़की को छुड़ाया है. नाबालिग से एक शख्स ने पहले फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती की उसके बाद उसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ काम कराने का लालच देकर पश्चिम बंगाल से मुंबई ले आया. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. दादर में रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सब-इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर कटकर ने बताया, पश्चिम बंगाल के पलाशीपुरा की रहनेवाली नाबालिग लड़की से शेख़ मुंबई के मीरा रोड पर रहने वाले 43 वर्षीय के शुभान ने फेसबुक पर दोस्ती की थी. शुभान ने लड़की को बताया था कि वह एक युवा इवेंट मैनेजर है. उसने सोशल मीडिया पर अपने प्रोफ़ाइल में अपने बेटे का फ़ोटो लगा रखा था.
फ़ेसबुक पर दोस्ती हो जाने के बाद लड़की अक्सर लड़के से चैट करती थी. शुभान ने इस लड़की से वादा किया था कि वह मुंबई में उसे शाहरुख खान से मिला देगा. शुभान जानता था कि अगर वह लड़की को लाने बंगाल जाएगा तो वह उसके साथ नहीं आएगी क्योंकि उसने प्रोफाइल में बेटे की फोटो लगा रखी थी. लड़की को मुंबई लाने के लिए शुभान ने एक कहानी गढ़ी. उसने इस लड़की को बताया कि उसके पिता उसको मुंबई ले जाएंगे क्योंकि वह खुद इस समय कोरोना से ग्रस्त है. शुभान 15 जुलाई को पलाशीपुरा पहुंचा. पुलिस ने बताया कि वह लड़की को लेने वहां पहुंचा, जहां यह लड़की कोचिंग क्लास कर रही थी. वहां जाने के बाद उसने लड़की के मोबाइल फ़ोन के सिम कार्ड को तोड़ दिया ताकि उसके लोकेशन के बारे में पता नहीं चल सके. इसके बाद इस लड़की को वह कोलकाता लाया, जहां से दोनों मुंबई जाने वाली हावड़ा मेल ट्रेन में बैठ गए. इस बीच, लड़की के मां-बाप लड़की के नहीं मिलने पर परेशान हो रहे थे. बाद में वे पुलिस के पास गए.