अहिरौली बुजुर्ग गांव की खुशहाली के लिए स्वास्थ्य शिक्षा पर किया चर्चा
कुशीनगर। क्षेत्र के अहिरौली बुजुर्ग में ग्रामवासियों की तरफ से मां काली मंदिर पर बैठक हुई। इसमें शिक्षा स्वास्थ्य के प्रति चर्चा की गई।
गांव के कामेश्वरी दीक्षित ने कहा गांव के लोगों को स्वस्थ रहने के लिए घर के अगल-बगल साफ सफाई रखने की जरूरत है। इसके साथ-साथ अपने परिवार के छोटे बच्चों को शिक्षा देकर उनका बेहतर भविष्य बनाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। इसके बाद गांव में तमाम तरह के होने वाले छोटे बड़े विवाद को गांव में ही समझ बूझ कर निपटा कर ही एक साथ सबको मिलजुल कर रहने की अपील की गई। इस दौरान श्री लाल दीक्षित, हरी लाल यादव,अंकित दीक्षित,दिलीप शर्मा,डॉ दुर्गेश दीक्षित,डॉक्टर सतीश दीक्षित,हीरा दीक्षित,पन्ना लाल दीक्षित,अनूप दीक्षित, पप्पू दीक्षित,मनीष दीक्षित,आंसू दीक्षित, संदीप मिश्र,रणजीत चौहान,रामानंद चौहान, रजनीश शर्मा,राकेश राजू गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, आदित्य दीक्षित,लल्लन आदी मौजुद रहे।