24 November, 2024 (Sunday)

सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए माननीय राज्यपाल महोदया को संबोधित 21 बिंदुओं का मांग पत्र एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार को सौंपा

कुशीनगर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 15 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के आह्वान पर प्रदेश के समस्त जिलों के समस्त तहसीलों पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर माननीय राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन तहसील के अधिकारियों को सौंपा गया ।जिसके क्रम में कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना राजभर की अध्यक्षता में व एनपी कुशवाहा (प्रभारी विधानसभा) के नेतृत्व में में खड्डा नगर स्थित सुभाष चौक पर सपा नेताओं द्वारा भाजपा सरकार का जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी लगाते हुए तहसील गेट पर घेराव किया और अपने 21 बिंदुओं की माँगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए माननीय राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार को सौंपा।एसडीएम महोदय को दिए गए ज्ञापन में उनकी मांग यह है कि किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए, प्रदेश में किसानों का गन्ना बकाया भुगतान 15000 करोड रुपए तत्काल दिया जाए, किसानों के ऊपर थोपे गए काला कृषि कानून तत्काल वापस लिया जाए,
बढ़ती महंगाई (डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं कृषि यंत्र) इत्यादि पर रोक लगाई जाए, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिया जाए, उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाई जाए, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज करना व उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए, उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे संगठित अपराध को अविलंब बंद किया जाए, उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए, बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हुई धांधली एवं हिंसा की जांच कराई जाए, जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और मतदान पुनः कराया जाए, पत्रकारों के ऊपर लगातार हो रहे हमले और हत्या पर रोक लगाई जाए, नदी पार रेता क्षेत्र में बाढ़ से डूबे धान, गन्ना, केला के फसलों का तत्काल मुआवजा दिया जाए, खड्डा स्टेशन पर पूर्व की भांति रेल सेवा बहाल किया जाए एवं प्लेटफार्म टिकट तथा रेल किराया वृद्धि वापस लिया जाए, विद्युत बिल वृद्धि वापस लेते हुए खड्डा एवं कोटवा सब स्टेशन में आए दिन लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाया जाए, आवश्यक खाद सामग्री तथा सरसों के तेल की बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिया जाए, गैस सिलेंडर की सब्सिडी बहाल करते हुए गैस सिलेंडर की दाम में हुई बेतहाशा वृद्धि वापस लिया जाए, मार्केट से गायब पड़े मिट्टी के तेल की सप्लाई पूर्व की भांति बहाल किया जाए, नवतार सीसहन बांध पर जल निकासी के लिए साइफन एवं पुलिया का निर्माण कराया जाए। इस दौरान एमपी कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण उर्फ मिठाई, विजय प्रताप कुशवाहा, संजय यादव, मुन्ना राजभर, धीरज सिंह, मनोज कुशवाहा, नासिर लारी, जितेंद्र, भगवान् दयाल गुप्ता, जिलाजीत यादव,ब्यास मिश्रा, राजेंद्र पाल,नन्हे खान,बड़े अंसारी,पप्पू अंसारी,सोनू अंसारी,कैलाश जायसवाल ,कैलाश यादव,प्रेमचंद्र जायसवाल, अवधेश यादव,मदन साहनी,नन्हे यादव,दिलीप भारती,लालधर यादव,सरतेज यादव,सोनू पहलवान,जीतेन्द्र यादव,भोला यादव,दिनानाथ यादव,नागिना पहलवान,विवेक ओझा,पन्नेलाल यदुवंशी,प्रमोद राय, संजय सिंह एवं समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन ने अपनी अहम भूमिका निभाई और किसी भी प्रकार का कोई बवाल नहीं होने दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, एसआई पी के सिंह, एसआई रामाशंकर सिंह यादव एवं खड्डा पुलिस की पूरी टीम मौजूद रहीं।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *