तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जेठालाल से लेकर दयाबेन तक, बचपन में ऐसे दिखते थे आपके पसंदीदा कलाकार



तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन का एक ऐसा शो है जो पिछले 13 सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। दयाबेन का गुजराती डांस हो या जेठालाल के बोलने का अंदाज ये सितारे अपनी कॉमेडी से अपने दर्शकों को गुदगुदाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इस शो का हर किरदार घर-घर में लोकप्रिय है। टीआरपी के मामले में भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 10 में हमेशा अपनी जगह कायम रखता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई इस कॉमेडी शो का दीवाना है। सोशल मीडिया पर भी आए दिन इस शो के किरदारों से जुड़े कोई न कोई मीम वायरल होते है।
बचपन में ऐसे दिखते थे आपके पसंदीदा कलाकार
प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारे के रहन-सहन से लेकर उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी हर जानकारी हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कलाकार भी सोशल मीडिया पर या तो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी जानकारी प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं या फिर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें। कई सितारे ऐसे भी हैं जो अपने बचपन और युवावस्था की कई तस्वीरे प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं, प्रशंसक भी इन तस्वीरों को देखकर काफी खुश होते हैं। आज हम आपके लिए तारक मेहता से जुड़े कई किरदारों की बचपन की और युवावस्था की तस्वीरे आपके साथ साझा करेंगे।