24 November, 2024 (Sunday)

देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 40 हजार से कम मामले, 542 मरीजों की संक्रमण से मौत

देश में कोरोना महामारी के हालात में लगातार सुधार जारी है। देश भर में पिछल 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 40 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 38,949 नए मामले सामने आए। इस दौरान देश में 542 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। इससे पहले कल देश भर में कोरोना के 41,806 नए केस आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 40,026 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस में भी कमी आई है।

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति

वर्तमान में देश में कोरोना के एक्टिव केस चार लाख से ज्यादा हैं। देश में 4 लाख 30 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 12 हजार 531 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3 करोड़ 1 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कुल तीन करोड़ 10 लाख 26 हजार लोग संक्रमित हुए हैं।

39 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 15 जुलाई तक 39 करोड़ 53 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते एक दिन में 38 लाख 78 हजार टीके लगाए गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 44 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 19.55 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 38,949

बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 40,026

बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 542

अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3,10,26,829

अब तक ठीक हुए: 3,01,83,876

अब तक कुल मौतें: 4,12,531

अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 4,30,422

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का अब छठा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, यूके, इंडोनेशिया, रूस में भारत से ज्यादा सक्रिय मामले हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *