उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/औद्योगिक -व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्टेªट सभागार भिनगा श्रावस्ती में सम्पन्न हुयी। जिसमें विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी जिसमें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 14, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 19 तथा ओ0डी0ओ0पी0 में 06 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृत प्रदान की गयी है। जिन योजनाओं में कम आवेदन आये है उन योजाओं में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आवेदन पत्र भरवाये तथा योजना के प्रचार- प्रसार के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को दिये गये साथ ही उक्त तीनो योजनाओं में आर्यार्वत बैक द्वारा सबसे ज्यादा आवेदन पत्र लम्बित रहने पर अध्यक्ष द्वारा आगामी बैठक में क्षेत्रीय प्रवन्धक आर्यावर्त बैक एंव जिला समन्वय आर्यावर्त बैक को उपस्थित रहने का निर्देश दिया एंव लम्बित आवेदन पत्रों पर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण की कार्यवाही करते हुये समिति को अवगत कराये। मिनी औद्योगिक आस्थान इकौना श्रावस्ती में यू0पी0एस0आई0सी0 संस्था द्वारा कराये गये सी0सी0 रोड व नाली निर्माण कार्यो की जांच पी0डब्लू0डी0 से कराने के निर्देश दिये।
बैठक में उपायुक्त उद्योग जे0एन0 यादव , सहायक आयुक्त उद्योग अरबिन्द कुमार भास्कर सहायक प्रवन्धक डा0 मनोज कुमार मोर्य, अग्रणी जिला प्रवन्धक श्री अनल कुमार उद्यमी श्री, रामशंकर गुप्ता, ब्यापारी सूफी सगीर अहमद, अरबिन्द कुमार गुप्ता एंव दीनानाथ गुप्ता अदि उपस्थित रहे।