टाटा ने तेज की एयर इंडिया की ड्यू डिलिजेंस प्रक्रिया, सितंबर में खत्म हो रही बोली दाखिल करने की समय सीमा
टाटा ग्रुप ने सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए ड्यू डिलिजेंस की प्रक्रिया तेज कर दी है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि टाटा ग्रुप की कंपनियों के अधिकारियों ने एयर इंडिया की विभिन्न साइट का हाल के दिनों में निरीक्षण किया है। इस दल में एयर एशिया इंडिया, टीसीएस और टाटा ग्रुप की इन्य कंपनियों के अधिकारी शामिल रहे हैं। उन्होंने एयर इंडिया की परिचालन और प्रशासनिक साइट्स का निरीक्षण किया है।
सूत्रों के अनुसार ग्रुप एयर इंडिया के मानव संसाधन वाले हिस्से पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहा है।यह घटनाक्रम इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि एयर इंडिया के लिए अंतिम बोली लगाने की अवधि सितंबर में खत्म हो रही है। एयर इंडिया ने टाटा ग्रुप और खुद के बीच बेहतर समन्वय के लिए विनिवेश इकाई का गठन किया है।