ट्रेनों में धमाके की साजिश के बाद आगरा में हाई अलर्ट
( आगरा ) । लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों से मिली जानकारी और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार की ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट की साजिश के खुलासे के बाद आगरा के रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर हैं। मंगलवार सुबह से ही स्टेशनों पर हर आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। बम डिस्पोजल दस्ता और डाग स्क्वायड स्टेशन के साथ ट्रेनों में भी चेकिंग कर रहा है। वहीं, तीन स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से विशेष निगरानी की जा रही है। आगरा में कैंट और फोर्ट रेलवे स्टेशन प्रमुख स्टेशन हैं। यहां से हर दिन हजारों यात्री आते-जाते हैं। ऐसे में सीरियल ब्लास्ट की साजिश को देखते हुए इन स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी ने चौकसी बढ़ा दी है। कैंट और फोर्ट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, पार्सल घर, यार्ड में बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड के साथ चेकिंग की गई। हर यात्रियों के सामान की चेकिंग की जा रही है। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीके पांडा ने बताया कि पिछले दिनों में लखनऊ में पकड़े गए आतंकी और इंटेलिजेंस इनपुट के बाद स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग कर रही है। आगरा कैंट, फोर्ट पर हाई अलर्ट है। ट्रेनों में भी स्क्वायड को अलर्ट किया गया है। संदिग्ध लगने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्टेशन पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। कैंट रेलवे स्टेशन पर लगे 40 कैमरे और फोर्ट और राजा मंडी स्टेशन पर 30-30 कैमरों से मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में जवानों की अलग से ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा प्रमुख ट्रेन राजधानी, शताब्दी में स्क्वायड तैनात किया गया है।