वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की चाय पार्टी में जुटीं मंत्रिपरिषद की महिला सदस्य
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को मंत्रिपरिषद की सभी 11 महिला सदस्यों को चाय पार्टी (हाई टी) दी। मंत्रिपरिषद में गत बुधवार को निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति व रेणुका सिंह सरुता के अलावा सात नए मंत्रियों को शामिल किया गया है।
वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘अपने आवास पर आयोजित हाई टी के दौरान मंत्रिपरिषद की महिला सदस्यों के साथ बातचीत हुई।’ जिन नई महिला मंत्रियों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है, उनमें मीनाक्षी लेखी, अनुप्रिया पटेल, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, शोभा करंदलाजे, भारती पवार व दर्शना जरदोश शामिल हैं। हाई टी में मंत्रिपरिषद की पुरानी सहयोगी महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व रेणुका सिंह सरुता भी मौजूद रहीं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदा मंत्रिपरिषद में महिला सदस्यों की संख्या 11 है जो वर्ष 2004 के बाद सबसे ज्यादा है। मनमोहन सिंह के दोनों कार्यकाल में महिला मंत्रियों की संख्या 10 थी।
ये हैं कैबिनेट में नवनियुक्त महिला मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार में महिलाओं को तरजीह दी गई है। निर्मला सीतारमण के साथ नवनियुक्त मंत्री दर्शना जरदोश, प्रतिमा भौमिक, शोभा कारंदलजे, भारती पवार, मीनाक्षी लेखी, अनुप्रिया पटेल और अन्नपूर्णा देवी हैं। इन मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर निर्मला सीतारमण ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया था और लिखा था कि यह वे मंत्री हैं जिन्होंने आज शपथ ली है।
बीजेपी की मीनाक्षी लेखी, शोभा कारंदलजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, भारती पवार और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इनमें अनुप्रिया को छोड़कर सभी छह नेता पहली बार केंद्रीय मंत्री बनी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली पहली सरकार में अनुप्रिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री थीं।