मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सौभाग्य एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सौभाग्य एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई।
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा प्रदेश के सभी विद्युत वितरण निगमों द्वारा ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार से वित्त पोषित ‘‘सौभाग्य योजना’’ के अन्तर्गत पूर्ण कराए गये जनपदवार कार्यों तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना-12वीं के अन्तर्गत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के जनपद प्रतापगढ़ में पूर्ण कराये गये कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत प्रदेश में रु0 2822.34 करोड़ की लागत से 62,18,629 घरों (गरीब श्रेणी के 3306213 घरों, अन्य श्रेणी के 2858750 घरों एवं सोलर के माध्यम से 53666 घरों) को विद्युत संयोजन निर्गत किया गया जिसमें अन्तिम छोर पर स्थित घर भी शामिल हैं, और इस हेतु रु0 5297.73 करोड़ की लागत से
पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत 50,009.56 कि0मी0 एल0टी0 लाइन, 20619.46 कि0मी0 एच0टी0 लाइन और 106455 नग वितरण परिवर्तक लगाकर तथा 33/11 के0वी0 के 219 उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि कराकर अतिरिक्त विद्युत तन्त्र के निर्माण एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना-12वीं के अन्तर्गत प्रतापगढ़ में रु0 109.67 करोड़ के क्लोजर प्रस्तावों को भारत सरकार को प्रेषित किये जाने हेतु अनुमोदित किया गया।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव वित्त श्रीमती एस. राधा चैहान, अध्यक्ष यू.पी.पी.सी.एल. एम. देवराज, प्रबन्ध निदेशक यू.पी.पी.सी.एल पंकज कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।