24 November, 2024 (Sunday)

RBI ने 14 बैंकों पर लगाया 14.50 करोड़ रुपये का जुर्माना, इन बड़े बैंकों के नाम भी शामिल

नई दिल्ली,  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने 14 बैंकों पर कुल 14.50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इन बैंकों पर विभिन्न नियामकीय उल्लंघनों का आरोप है। इनमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ), बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी), इंडसइंड बैंक और बंधन बैंक के अलावा 10 अन्य बैंक शामिल हैं।

आरबीआइ के अनुसार नियमों के उल्लंघन में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को कर्ज से संबंधित मुद्दे भी शामिल हैं। इन बैंकों में सबसे अधिक दो करोड़ रुपये का जुर्माना बीओबी पर लगाया गया है।

आरबीआइ के बयान में कहा गया है कि बंधन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्रेडिट सुइस एजी, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, कर्नाटक बैंक, करुर वैश्य बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, साउथ इंडियन बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर एक-एक करोड़ रुपये और एसबीआइ पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

गौरतलब है कि RBI पिछले कुछ दिनों में नियमों को न मानने पर कई बैंकों पर जुर्माना लगा चुका है। हाल ही में केन्द्रीय बैंक ने हैदराबाद स्थित आंध्र प्रदेश महेश को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक पर 112.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके अलावा मुंबई के एसवीसी सहकारी बैंक पर 37.50 लाख रुपये, अहमदाबाद मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक पर 62.50 लाख रुपये और मुंबई के ही सारस्वत सहकारी बैंक पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

RBI इससे पहले Excellent Co-operative Bank मुंबई पर 4 लाख रुपये और Janseva Sahakari Bank Limited, Pune और Ajara Urban Co-operative Bank, अजारा (कोल्हापुर) पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया चुका है। अजारा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर ‘जमा खातों के रखरखाव’ पर निर्देश के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *